मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: हिसार-सिरसा हाईवे पर कार व ऑटो-रिक्शा की टक्कर, 13 लोग घायल

हिसार, 7 अप्रैल (ट्रिन्यू) हिसार-सिरसा हाईवे पर धनदूर फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में कम से कम 13 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार की टक्कर गलत दिशा से आ रहे...
Advertisement

हिसार, 7 अप्रैल (ट्रिन्यू)

हिसार-सिरसा हाईवे पर धनदूर फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में कम से कम 13 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार की टक्कर गलत दिशा से आ रहे एक ऑटो-रिक्शा से हो गई।

Advertisement

राजस्थान के झुंझुनूं की रहने वाली माया और उनकी बहन सुमित्रा कार में सवार थीं और टक्कर में घायल हो गईं। ऑटो-रिक्शा में सवार पिपलथला गांव (खानौरी बॉर्डर के पास) के निवासी सरोज, आशा, गुरप्रीत, राकेश, तीन महीने का बच्चा अनमोल, महफिल, केलो देवी और सिमरन भी दुर्घटना में घायल हुए। इसके अलावा नचर खेड़ा के राजकुमार और डूमरखा गांव के अमन सहित दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं।

केलो देवी ने बताया कि वे परिवार के साथ राजस्थान के अमरपुरा धार्मिक यात्रा पर गए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। सभी घायलों को हिसार सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsHisar NewsHisar Road Accidentहरियाणा समाचारहिंदी समाचारहिसार सड़क हादसाहिसार समाचार
Show comments