Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: हिसार-सिरसा हाईवे पर कार व ऑटो-रिक्शा की टक्कर, 13 लोग घायल

हिसार, 7 अप्रैल (ट्रिन्यू) हिसार-सिरसा हाईवे पर धनदूर फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में कम से कम 13 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार की टक्कर गलत दिशा से आ रहे...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 7 अप्रैल (ट्रिन्यू)

हिसार-सिरसा हाईवे पर धनदूर फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में कम से कम 13 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार की टक्कर गलत दिशा से आ रहे एक ऑटो-रिक्शा से हो गई।

Advertisement

राजस्थान के झुंझुनूं की रहने वाली माया और उनकी बहन सुमित्रा कार में सवार थीं और टक्कर में घायल हो गईं। ऑटो-रिक्शा में सवार पिपलथला गांव (खानौरी बॉर्डर के पास) के निवासी सरोज, आशा, गुरप्रीत, राकेश, तीन महीने का बच्चा अनमोल, महफिल, केलो देवी और सिमरन भी दुर्घटना में घायल हुए। इसके अलावा नचर खेड़ा के राजकुमार और डूमरखा गांव के अमन सहित दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं।

Advertisement

केलो देवी ने बताया कि वे परिवार के साथ राजस्थान के अमरपुरा धार्मिक यात्रा पर गए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। सभी घायलों को हिसार सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
×