Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : प्रदेश के हर हलके में टेल तक पहुंचेगा नहरी पानी : श्रुति

सिंचाई विभाग को किसानों की समस्या का पता लगाकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में शुक्रवार को सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 15 नवंबर

Advertisement

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी है, किसानों के खेतों की टेल तक नहर का पानी पहुंचे और फसलों की पैदावार लेने में सहूलियत हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरी पानी की किसानों को उपलब्धता बढ़ाने के संबंध में निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश के सभी जिलों में हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर पता लगाएं कि किसानों को नहरी पानी की सप्लाई में कैसी दिक्कतें आ रही हैं, ताकि उनका समाधान किया जा सके।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि जल्द ही विभाग के एसई के साथ बैठक करेंगी और पोर्टल के जरिये परियोजनाओं की ऑनलाइन स्वयं निगरानी करेंगी ताकि समयावधि में परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया जा सके। शीघ्र ही मंत्री हथिनीकुंड बैराज का निरीक्षण भी कर पानी की सप्लाई का जायजा भी लेंगी। श्रुति चौधरी ने कहा कि नहरों के पानी की सही से सप्लाई हो और परियोजनाओं के फलीभूत होने में देरी न हो।

उन्होंने कहा कि नहरों व रजवाहों की मरम्मत तय समय पर की जाए, ताकि किसानों के खेतों में पानी आसानी से पहुंच सके। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग की छवि को और बेहतर करना होगा और कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ किसानों की शिकायत रहती है कि खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है, इस समस्या का समाधान करने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तल्लीनता से काम करें। गश्त बढ़ाकर नहरों के पानी की चोरी की भी रोका जाए।

उन्होंने कहा कि डार्क जोन में पानी की किल्लत और ज्यादा न हो, इसको लेकर भी विभाग द्वारा प्लान तैयार करना होगा। कृषि विभाग के साथ मिलकर विभाग ने लोगों को पानी की ज्यादा बर्बादी न करने के लिए भी जागरूक करना होगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत प्रोजेक्ट को पूरी शिद्दत के तहत पूरा किया जाए, इसमें लापरवाही न की जाए।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंत्री को मुख्यमंत्री घोषणाओं सहित अन्य परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया। बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन के ईआईसी राकेश चौहान, एमएल राणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×