Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: कांग्रेस नेता मनीषा सांगवान पर व्यापारी ने लगाए गुंडे भेजकर मारपीट करवाने के आरोप

व्यापारी नेता से हुई मारपीट सीसीटीवी में हुई कैद, वोटों की खरीद फरोख्त की आडियो भी हुई वायरल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घटना की सीसीटीवी फुटेज की वीडियो ग्रैब।
Advertisement

चरखी दादरी, 3 दिसंबर (हप्र)

Haryana News: दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी रही व प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर एक व्यापारी ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने के आरोप लगाये हैं। व्यापारी नेता के साथ हुई मारपीट का घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। साथ ही कांग्रेस नेत्री की व्यापारी के साथ वोटों की खरीद फरोख्त की आडियो भी वायरल हुई है।

Advertisement

व्यापार मंडल ने जहां घटना को लेकर रोष जताया है वहीं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित के साथ सिटी पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत के साथ आडियो व सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। व्यापार मंडल ने ठोस कार्रवाई नहीं होने पर दादरी बंद करने की चेतावनी भी दी है।

बता दें, दादरी शहर के पुराना झज्जर रोड स्थित भवानी फर्नीचर के मालिक सुनील जांगड़ा द्वारा सिटी पुलिस थाना में शिकायत दी कि कुछ रोज पहले कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान द्वारा वोट नहीं दिलवाने पर व्यापारी सुनील को फोन करके 10 लाख रुपए पैसे वापस करने की बात कही गई थी। जिसकी आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

पुलिस थाना पहुंचे व्यापारी।

शिकायत में बताया कि सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था उस दौरान एक व्यक्ति ग्राहक बनकर उसकी दुकान पर आया और उसके पीछे 10-12 व्यक्ति भी आ गए। उनमें से एक व्यक्ति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। जब वह दरवाजा खोलने के लिए जाने लगा तो उसे धक्का मारकर अंदर की ओर ले गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब वहां मौजूद वर्कर से उसे छुड़वाने का प्रयास किया तो उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया और कहा कि इसे बेहोशी का इंजेक्शन का देकर बाथरूम में डाल दो।

उक्त लोग जब उसे मार रहे थे तो उन्होंने मनीषा सांगवान का नाम लिया और कहा कि तुमने मनीषा सांगवान की वोट नहीं दिलवाई उनके दस लाख रुपये वापिस करो। सुनील ने बताया कि उसका मनीषा से कोई लेनदेन नहीं है।

बाद में उक्त लोग दो गाड़ियों व एक बाइक पर मारपीट कर भाग गए और जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 दिसंबर को मनीषा सांगवान ने उसे फोन पर धमकी दी थी जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को दी है। वहीं पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कैमरे के सामने आने से मना करते हुए मामले की जांच करने की बात कही है।

व्यापार मंडल ने दादरी बंद की दी चेतावनी

चरखी दादरी में व्यापारी के साथ मारपीट की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष बना हुआ है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मंगलवार को व्यापारी से मुलाकात की। इस दौरान पूरे घटनाक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया और घटना की निंदा की। उसके बाद व्यापार मंडल संयोजक रविंद्र गुप्ता की अगुवाई में सिटी पुलिस थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि सुनिल पर दस लाख रुपये देने के झूठे आरोप लगाए हैं। व्यापारियों के साथ इस प्रकार की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और घटना की पुनरावृत्ति हुई तो दादरी को बंद कर देंगे।

Advertisement
×