Haryana News : सवारियों से धक्का लगवाने पर बस चालक सस्पेंड
गंदे टॉयलेट के चलते स्टेशन सुपरवाइजर निलंबित
कैथल, 29 नवंबर (हप्र)
परिवहन मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार शाम को अचानक कैथल के बस स्टैंड का निरीक्षण किया। सवारियों से बस को धक्का लगवाने पर चालक को सस्पेंड कर दिया। शौचालय की साफ सफाई न रखने पर स्टेशन सुपरवाइजर को भी सस्पेंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस अड्डे की कैंटीन और पूछताछ केंद्र का भी निरीक्षण किया।
शुक्रवार शाम पौने छह बजे सिरसा बस अड्डे का निरीक्षण करने के बाद चंडीगढ़ लौटते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज अचानक कैथल के बस अड्डे पर पहुंचे। वहां सवारियां एक बस को धक्का लगा रही थी। अनिल विज ने बस को धक्का लगाने का कारण पूछा तो पता चला कि बस की बैटरी खराब है। इस पर उन्होंने नाराज होते हुए कहा कि सवारी ने तो पूरा किराया दिया है। उनका क्या कसूर है। चालक, परिचालक को बस ले जाने से पहले बैटरी चेक करनी चाहिए थी। इस पर उन्होंने बस के चालक को तुरंत सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके बाद अनिल विज अपने स्टाफ सहित शौचालय पहुंचे। शौचालय की खराब हालत पर परिवहन मंत्री ने जीएम से पूछा कि शौचालय की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी है। इस पर उन्हें बताया गया कि शौचालय की व्यवस्था की जिम्मेदारी स्टेशन सुपरवाइजर की है। परिवहन मंत्री चलकर स्टेशन सुपरवाइजर के कार्यालय में पहुंचे। जब वहां उन्हें कोई कर्मचारी नहीं मिला तो उन्होंने ड्यूटी के बारे में पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने शौचालय की सफाई व्यवस्था करवाने और कार्यालय में न बैठने पर स्टेशन सुपरवाइजर सुनील को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

