मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: होडल के पास घने कोहरे में बस और ट्रक की टक्कर, कई यात्री घायल

घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ
Advertisement

होडल, 14 नवंबर (निस)

Haryana News: घने कोहरे के कारण वीरवार सुबह हरियाणा के पलवल जिले के होडल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुंडकटी पुलिस थाने के समीप एक बस और ट्रक की टक्कर में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

Advertisement

घायलों को तुरंत होडल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है, और डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर निगरानी रख रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और प्राथमिक रूप से कोहरे को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक यात्रा करें।

Advertisement
Tags :
Accident due to fogbus accident Haryanaharyana newsHindi NewsHodal accidentकोहरे के कारण हादसाबस दुर्घटना हरियाणाहरियाणा समाचारहिंदी समाचारहोडल हादसा