मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: जगाधरी में खेतों में मिला महिला का खून से लथपथ शव, हाथ पर पहना था चूडा

जगाधरी, 30 अप्रैल ( अरविंद शर्मा/हप्र) Haryana News:  जगाधरी क्षेत्र के बुडिया चनेटी रोड स्थित सैनी फार्म के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब घास काटने आई महिलाओं ने खेत में एक महिला का खून से लथपथ शव देखा।...
चनेटी के बूडिया रोड से लगते खेत में मिले महिला के शव की घटना की जांच करती पुलिस। फोटो हप्र
Advertisement

जगाधरी, 30 अप्रैल ( अरविंद शर्मा/हप्र)

Haryana News:  जगाधरी क्षेत्र के बुडिया चनेटी रोड स्थित सैनी फार्म के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब घास काटने आई महिलाओं ने खेत में एक महिला का खून से लथपथ शव देखा। महिला का चेहरा और गला बेरहमी से काटा गया था। पहचान छुपाने के लिए चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत किया गया।

Advertisement

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह सैनी फार्म के पास खेतों में घास काटने आई महिलाओं ने जंगली घास के बीच एक महिला का शव देखा। शव की हालत देखकर महिलाओं ने शोर मचाया और गांव में जाकर घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में सैनी माजरा के लोग मौके पर एकत्र हो गए।

शव की हालत बेहद खराब थी। महिला का चेहरा धारदार हथियार से बुरी तरह काटा गया था।जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। गला भी रेत दिया गया था। प्रारंभिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है।

हाथ में लाल चूड़ा, पहचान अब भी अधूरी

महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। हाथ में लाल चूड़ा होने के चलते यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह हाल ही में शादीशुदा हो सकती है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की जानकारी खंगालनी शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी, कई टीमें सक्रिय

थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और गांव तथा आसपास के क्षेत्र में लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला की पहचान कर हत्यारों को बेनकाब किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsJagadhri newswoman's body foundजगाधरी समाचारमहिला का शव मिलाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments