ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: कैथल जिले में निकाय चुनावोंं में तीनों जगह मुरझाया BJP का कमल

Haryana News: बागी, कमजोर उक्वमीदवार व गलत टिकट आवंटन ले बैठा भाजपा को
निर्दलीय प्रत्याशी अंकित जैलदार को नियुक्ति पत्र देते अधिकारी।
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र, कैथल, 12 मार्च

Haryana News:  कैथल जिले में तीन निकायों कलायत, पूंडरी और सीवन में सत्तारूढ़ भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। पार्टी यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई और अध्यक्ष पद की तीनों सीटों पर कमल का फूल मुरझा गया।

Advertisement

कलायत में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। सीवन में भाजपा ने जिला उपाध्यक्ष शैली मुंजाल पर दांव खेला था, लेकिन बात नहीं बनी। उन्हें शुरु से ही कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा था। विधानसभा पूंडरी चुनाव में भाजपा ने एकमात्र पूंडरी की सीट जीती थी, लेकिन नगर पालिका के चुनाव में तीसरे स्थान पर खिसक गई। यहां टिकट का चयन सही नहीं रहा।

सैनी वर्चस्व वाली पूंडरी सीट पर इस बार बबली गोस्वामी ने जीत का परचम लहराया। कलायत नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी 5824 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के प्रत्याशी मेनपाल राणा को 2862 मतदान मिले।

निर्दलीय प्रत्याशी अंकित जैलदार 2962 वोटों से विजयी रही। इसी प्रकार सीवन नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता सैनी विजयी रही। हेमलता को 3594 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी शैली मुंजाल को 3331 मतदान मिले। हेमलता 263 मतों से विजयी हुई।

इसी प्रकार पूंडरी नगर पालिका में दोनों निर्दलीय प्रत्याशियोंं में टक्कर थी। विजेता रही बबली गोस्वामी को 4827 मत मिले जबकि उनकी टककर में रही गुड्डी सैनी को 3498 मतदान मिले। बबली गोस्वामी 1329 मतों से विजयी हुई। पूंडरी में भाजपा तीसरी स्थान पर रही।

 

Advertisement
Tags :
Haryana Body Election Resultsharyana newsHindi NewsKaithal Municipal Corporation Election ResultsKaithal Newsकैथल नगर निगम चुनाव परिणामकैथल समाचारहरियाणा निकाय चुनाव परिणामहरियाणा समाचारहिंदी समाचार

Related News