ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने की अमित शाह से मुलाकात

Haryana News: मोदी के हरियाणा दौरे, संगठन गतिविधियों के साथ सरकार को लेकर दी रिपोर्ट
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 11 अप्रैल

Haryana News: भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान हरियाणा की संगठनात्मक गतिविधियों, प्रदेश सरकार की योजनाओं व फैसलों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि शाह से मुलाकात के दौरान सतीश पूनिया ने प्रदेश अध्यक्ष के फैसले को लेकर भी चर्चा की।

Advertisement

वर्तमान में मोहनलाल बड़ौली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हैं। मोहनलाल बड़ौली पिछले दिनों नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। मोदी से मुलाकात के बाद मोहनलाल बड़ौली का फिर से प्रधान बनना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन यह मामला फिर से लटक गया।

माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष का फैसला सप्ताहभर पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन इसमें लगातार हो रही देरी की वजह से नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच डॉ. सतीश पूनिया की गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात को भी प्रदेश अध्यक्ष के फैसले से ही जोड़कर देखा जा रहा है। इस तरह की भी खबरें हैं कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार व यमुनानगर दौरे के बाद ही प्रदेशाध्यक्ष को लेकर निर्णय होगा।

हरियाणा में संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। ब्लाक, मंडल व जिला प्रधान चुने जा चुके हैं। प्रदेशाध्यक्ष का फैसला होने के बाद ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा। इसके बाद ही विभिन्न मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों पर फैसला होगा। अमित शाह से मुलाकात के बाद सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्रीय नेता से संगठनात्मक मार्गदर्शन लिया है। हरियाणा की नायब सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों एवं नई योजनाओं को लेकर भी केंद्रीय मंत्री को रिपोर्ट दी है।

Advertisement
Tags :
Haryana BJPharyana newsHaryana PoliticsHindi Newsहरियाणा भाजपाहरियाणा राजनीतिहरियाणा समाचारहिंदी समाचार

Related News