Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: नरवाना में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक रेहड़ी चालक की मौत

नरवाना, 24 फरवरी, (नरेंन्द्र जेठी/निस) Haryana News: दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर गांव उझाना (Ujhana) के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन (unknown vehicle) की टक्कर से बाइक रेहड़ी चालक (bike cart driver) की मौत हो गई।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घटना की जानकारी देते मृतक के परिजन। निस
Advertisement

नरवाना, 24 फरवरी, (नरेंन्द्र जेठी/निस)

Haryana News: दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर गांव उझाना (Ujhana) के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन (unknown vehicle) की टक्कर से बाइक रेहड़ी चालक (bike cart driver) की मौत हो गई।

Advertisement

हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान गांव ब्राह्मण माजरा (Brahman Majra) निवासी हंसराज (Hansraj) के रूप में हुई है। उनके बेटे विक्की (Vicky) ने पुलिस को बताया कि उनके पिता सामान ढोने का कार्य (goods transportation) करते थे। रविवार को वह नग्गा (Nagga, Patiala) से सामान लोड कर नरवाना ले जा रहे थे।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

गत देर शाम विक्की को सूचना मिली कि उनके पिता की बाइक-रेहड़ी (bike cart) को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर (collision) मार दी है और वह गंभीर रूप से घायल हैं। जब वह नरवाना नागरिक अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने हंसराज को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया केस

गढ़ी थाना पुलिस (Garhi Police Station) ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज (FIR registered) कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी वाहन चालक (accused driver) की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement
×