Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : पैक्स किसानों को बड़ी राहत, एकमुश्त निपटान योजना शुरू; 6.81 लाख किसानों का ब्याज होगा माफ

मूल राशि जमा करते ही पूरा ब्याज होगा शून्य, 31 मार्च तक लागू रहेगी योजना

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा सरकार ने पैक्स से जुड़े किसानों और गरीब मजदूरों को आर्थिक राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एकमुश्त निपटान (ओटीएस) योजना की घोषणा की है। इसके तहत बकाया अतिदेय ऋणों पर पूरा ब्याज माफ कर दिया जाएगा।

चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सीएम ने इस योजना का ऐलान किया। इस दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी उनके साथ मौजूद रहे। योजना 31 मार्च, 2026 तक प्रभावी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र 2025-26 के दौरान किसानों के पैक्स पर बकाया दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक ऋणों का समाधान करने का वादा किया गया था, और आज उसी घोषणा को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य के 6 लाख 81 हजार 182 किसानों और मजदूरों को 2266 करोड़ रुपये की ब्याज माफी का सीधा लाभ मिलेगा।

Advertisement

यह राहत उन सभी ऋणकर्ताओं पर लागू होगी, जिनके फसली ऋण, काश्तकार ऋण या दुकानदारी संबंधी ऋण 30 सितंबर, 2024 तक अतिदेय हो चुके हैं। मुख्यमंत्री सैनी ने स्पष्ट किया कि यदि किसान अपनी मूल ऋण राशि समिति के खाते में जमा करा देते हैं, तो उस पर लगा पूरा ब्याज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान नए सिरे से वित्तीय रूप से मजबूत होकर खेती-किसानी आगे बढ़ा सकें। योजना की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि लगभग 2.25 लाख मृत किसानों के परिजनों को भी इसमें शामिल किया गया है। यदि उनके वारिस मूल राशि जमा करवाते हैं, तो लगभग 900 करोड़ रुपये की ब्याज माफी उन्हें मिलेगी। यह कदम ऐसे परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा जो आर्थिक तंगी में थे।

Advertisement

अगली फसल के लिए मिलेगा नया ऋण

मुख्यमंत्री ने बताया कि किसान जब अपना बकाया मूलधन जमा कर देंगे, तो उसके एक महीने बाद वे अगली फसल के लिए तीन किस्तों में नया ऋण भी ले सकेंगे। इस तरह किसान बिना किसी रुकावट के खेती जारी रख पाएंगे।

इस मौके पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की एसीएस डॉ़ सुमिता मिश्रा, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के एसीएस एके सिंह, सीएम के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, सहकारिता विभाग के एसीएस विजेंद्र कुमार, कृषि विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक, अमित खत्री, यशपाल, पार्थ गुप्ता, वर्षा खांगवाल व सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×