ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : रिफाइनरी के भारी वाहन की पासिंग के लिए ताेड़ा भगवान परशुराम चाैक

ब्राह्मण समाज के लाेगाें ने जताया राेष, एसडीएम काे साैंपा ज्ञापन
असंध में भगवान परशुराम चाैक काे ताेड़ती जेसीबी, (दायें) एसडीएम राहुल काे ज्ञापन देते ब्राह्मण समाज के लोग। -निस
Advertisement

असंध, 27 नवंबर (निस)

स्थानीय बाईपास पर स्थित भगवान परशुराम चाैक पर प्रशासन ने पीला पंजा चला दिया। इसकी वजह यहां से पानीपत रिफाइनरी के एक भारी वाहन की पासिंग हाेना बतायी गयी है। चाैक काे ताेड़े जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पहुंचे ब्राह्मण समाज के लाेगाें ने विराेध किया। लाेगाें ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर राेष जताया।

Advertisement

श्री परशुराम इंटरनेशनल संगठन के प्रदेश महासचिव रामनिवास शर्मा, जिलाध्यक्ष शीशपाल, जय हिंद कल्याण मंच के प्रदेश महामंत्री रविदत्त कौशिक, समाजसेवी अनिल फफड़ाना, चांदी राम शर्मा व विनोद कौशिक ने कहा कि बाईपास पर बिजली निगम के कार्यालय के पास परशुराम चाैक बनाया गया था, जिसे बृहस्पतिवार काे प्रशासन ने ताेड़ दिया। समाज के लाेगाें का आराेप है कि गणमान्य लोगों को बिना सूचित किए ही चौक को तोड़ दिया गया, जिसका समाज के लोग विरोध करते हैं। ब्राह्मण समाज के लाेगाें ने चाैक का दाेबारा से निर्माण करने की मांग काे लेकर एसडीएम राहुल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नगरपालिका सचिव प्रदीप कुमार व डीएसपी सतीश कुमार भी मौजूद रहे।

ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि भगवान परशुराम चौक को शीघ्र ही उसी जगह पर भव्य रूप में बनाया जाए। जय हिंद कल्याण मंच के प्रदेश महामंत्री रविदत्त कौशिक ने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि भगवान परशुराम चौक को शीघ्र बनवा दिया जाएगा। इस अवसर ब्राह्मण सभा असंध के प्रधान पवन कुमार, पूर्व प्रधान सुरेंद्र वत्स, राममेहर शर्मा बल्ला, राहुल अत्री, महेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, कृष्ण चंद, प्रवीण शर्मा, रमेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

असंध में बाईपास से पानीपत रिफाइनरी के एक भारी वाहन की पासिंग हाेनी है। सड़क के बीच में चाैक हाेने के कारण यह वाहन यहां से निकल नहीं सकता था, जिस कारण से चाैक काे ताेड़ा गया है। इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। यहां से वाहन गुजरते ही चाैक काे दाेबारा से बनाने का कार्य चालू कर दिया जाएगा।

-प्रदीप कुमार, सचिव, नगरपालिका, असंध

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Samacharअसंधपरशुराम चौकविरोध