Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : सावधान बड़े साहब दौरे पर हैं…हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह का विशेष ऑपरेशन, सतर्क रहने के आदेश

पुलिस अधीक्षकों को भी सतर्क रहने के आदेश

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana News : पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह हरियाणा के दौरे पर निकले हैं। उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को सतर्कता बढ़ाने के आदेश दिए हैं। अपने एक्स पर उन्होंने लिखा है कि 35 मिनट में यमुनानगर से पंचकूला रोड तक 50 किलोमीटर का सफर किया।

इस दौरान ड्यूटी पर मात्र एक पुलिस की गाड़ी मिली, लेकिन उसमें से भी कोई बाहर नहीं था। उन्होंने आगे लिखा कि अगले चार घंटे में नाईट पेट्रोलिंग पर हूं। मैं 112 वाहनों, पुलिस चौकी, थाना और इंटर-स्टेट एवं इंटर-डिस्ट्रिक्ट नाके पर लगे पुलिस कर्मियों की उपस्थिति, कार्य स्थिति एवं दिक्कतों के बारे में जानना चाहूंगा।

Advertisement

उन्होंने सभी जिलों के एसपी एवं सीपी को ऐसा ही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि कल 11 बजे से पहले 200 शब्दों में मुझे ये बताए कि उन्होंने क्या कमियां पाई और उसे ठीक करने के लिए वे क्या करेंगे। इसी बीच पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह यमुनानगर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के साथ उत्तर प्रदेश हरियाणा सीमा पर कलानौर पुलिस चौकी का दौरा किया।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने दोनों राज्यों की सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने और हर आने जाने वाले वाहन पर नजर रखने के आदेश दिए। पुलिस महानिदेशक के इस दौरे के बाद सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक दौरे पर हैं। क्योंकि उन्हें कल 11 बजे तक पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट देनी है कि उन्होंने कहां-कहां दौरा किया, क्या कमियां पाई और उनका क्या समाधान है।

Advertisement
×