Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : बल्लभगढ़ बस अड्डा... फाइलों के 'जाल' में फंसा अहम प्रोजेक्ट

दो साल से योजना अधर में, एक प्रस्ताव सीएमओ तो दूसरा केंद्र में अटका
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बसों की बेमियादी हड़ताल
Advertisement

Haryana News : बल्लभगढ़ में प्रस्तावित नए बस अड्डे का निर्माण दो साल बाद भी कागजों से बाहर नहीं निकल पाया है। पीपीपी मोड पर बनने वाला यह प्रोजेक्ट फिलहाल फाइलों के जाल में ऐसा उलझा है कि जनता को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। एक तरफ राज्य सरकार के पास इसकी फाइल पड़ी है, वहीं दूसरी ओर केंद्र के पास एनएचएलएमएल के प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है।

नतीजा यह कि बल्लभगढ़ की जनता को अभी तक ठोस कामकाज शुरू होता नजर नहीं आया। दरअसल, यह योजना बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा तब तैयार करवाई गई थी जब वह पिछली सरकार में परिवहन मंत्री थे। अब बतौर विधायक उन्होंने सदन में सरकार से पूछा कि आखिर जनता को इस बस अड्डे का लाभ कब मिलेगा।

Advertisement

परिवहन मंत्री अनिल विज ने जवाब में माना कि बल्लभगढ़ में पीपीपी मोड पर बस अड्‌डा निर्माण का प्रस्ताव विचाराधीन है। मैसर्स डीआईएमटीएस ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की थी, जिसे वित्त विभाग को भेजा गया। वित्त विभाग ने 19 मार्च, 2024 को निर्देश दिया कि इसे मुख्यमंत्री की स्वीकृति के साथ आगे बढ़ाया जाए। तबसे फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में अटकी है।

इसी बीच नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने बल्लभगढ़ में वाणिज्यिक सुविधाओं सहित नया बस टर्मिनल बनाने की रुचि दिखाई है। यह प्रस्ताव भी केंद्र सरकार के स्तर पर अटका हुआ है। विधायक मूलचंद शर्मा ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को देखते हुए बस अड्डे का निर्माण और देरी बर्दाश्त योग्य नहीं है। सरकार को फौरन ठोस निर्णय लेना चाहिए।

Advertisement
×