Haryana News: बादली डूबी, किसान डूबे कर्ज में: कुलदीप वत्स ने CM से मांगा 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा
Haryana News: बादली (झज्जर) से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर बाढ़ और जलभराव की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हालिया भारी बारिश ने प्रदेशभर में तबाही मचाई है। बाजरा, कपास और धान जैसी प्रमुख फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं, जिससे किसान सालभर की मेहनत के बाद अब गहरे संकट में फंस गए हैं।
103 गांवों में बिगड़े हालात
वत्स ने बताया कि सिर्फ बादली हलके में ही 103 गांव गंभीर रूप से प्रभावित हैं। छप्पार, मुनीमपुर, बुपनिया, लाडपुर और ढाकला जैसे 30–35 गांवों में तो हालात इतने खराब हैं कि घरों तक पानी घुस चुका है। लोग रोज़मर्रा की जिंदगी जीने के लिए भी जद्दोजहद कर रहे हैं।
50 हजार प्रति एकड़ मुआवज़े की मांग
विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपये एकड़ मुआवज़ा दिया जाए। साथ ही, बादली हल्के और हरियाणा के अन्य प्रभावित इलाकों को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति बेहद गंभीर है और तुरंत राहत पहुंचाना जरूरी है।
विधानसभा में भी उठाई थी आवाज
कुलदीप वत्स ने कहा कि उन्होंने हरियाणा विधानसभा के हालिया मानसून सत्र में भी बादली हल्के की कई समस्याएं उठाई थीं। उन्होंने सरकार से अपील की कि सिर्फ अस्थायी राहत पर न रुकते हुए स्थायी समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए। जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने और नालों की सफाई जैसे कदम प्राथमिकता पर उठाए जाने चाहिए।
बारिश से भारी तबाही
गौरतलब है कि लगातार हुई भारी बारिश ने प्रदेशभर में सैकड़ों एकड़ फसलें बर्बाद कर दी हैं। कई जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है, जिससे पशुधन और किसानों की आजीविका पर गहरा संकट मंडरा रहा है। किसान अब सरकार की राहत योजनाओं और ठोस कदमों की उम्मीद लगाए बैठे हैं।