Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: अटेली की भव्या ने 56वें इंटरनेशनल बायलोजी ओलंपियाड में हासिल किया रजत पदक

Haryana News: अटेली कस्बे के डॉ. दंपत्ति डॉ. अनिल यादव व डा. सुमन यादव की बेटी भव्या गुणवाल ने 56वें इंटरनेशनल बायलोजी ओलंपियाड में रजत पदक जीता है। यह स्पर्धा फिलीपींस के क्विज़ीन सिटी में 20 से 26 जुलाई को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana News: अटेली कस्बे के डॉ. दंपत्ति डॉ. अनिल यादव व डा. सुमन यादव की बेटी भव्या गुणवाल ने 56वें इंटरनेशनल बायलोजी ओलंपियाड में रजत पदक जीता है। यह स्पर्धा फिलीपींस के क्विज़ीन सिटी में 20 से 26 जुलाई को आयोजित हुई। इसमें 77 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इससे पहले भव्या रोमानिया में आयोजित 21वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) में स्वर्ण भी जीत चुकी है।

अटेली की छात्रा द्वारा ऐहतासिक उपलब्धि पर शहर के अलावा उनके पैतृक गांव मंदौला में खुशी का माहौल है। वह 29 जुलाई को स्वदेश मेें मुंबई शहर तथा अटेली 30 जुलाई को पहुंचेगी। छात्रा के विशेष उपलब्धि पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरमैन विजय राहतकर सेंट्रल हाल दिल्ली में सम्मानित करेंगे।

Advertisement

भव्या के पिता डॉ. अनिल यादव व माता डा. सुमन यादव ने बताया कि बेटी ने भारत वर्ष के साथ युवाओं के लिए एक नजीर पेश की है। छात्रा के दादा मास्टर श्रद्धानंद ने बताया कि लडक़ा-लडक़ी में कोई भेद नहीं होता। लड़किया अंतरक्षि से लेकर मेडिकल, खेल, राजनीति सहित सभी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रही है।

भव्या 12 कक्षा की छात्रा है जिसने आरपीएस स्कूल नारनौल में पढ़ाई करने के बाद अब जयपुर में कोचिंग ले रही है। वह अभी तक सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, हांगकांग, रोमानिया समेत अनेक देशों में आयोजित शिक्षा संबंधी स्वर्ण मेडल जीत कर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है।

भव्या की प्रारंभिक शिक्षा ऐशली स्कूल के तीन वर्षो के बाद 7 साल आरपीएस नारनौल में शिक्षा ग्रहण की है। महान उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, आरपीएस चेयरमैन मनीष यादव, प्राचार्य बाबुलाल यादव, कमांडर रोहताश यादव, सुमेर प्रधान, पूर्व जिला पार्षद चंपा देवी, सुरेंद्र पटवा, नपा चेयरमैन संजय गोयल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

भव्या की अभी तक की बड़ी उपलब्धियां

1. इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड( रोमानिया) में स्वर्ण पदक

2. इंटरनेशनल बाईलोजी ओलंपियाड (फिलीपींस) में रजत पदक

3. इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में प्रथम स्थान

4. इंटरनेशनल रीजनिंग ओलंपियाड में प्रथम स्थान

5. नेशनल साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम में पूरे देश में प्रथम स्थान

6. आर पी एस ओलंपियाड में कक्षा 6 से 10 तक लगातार 5 सालों तक प्रथम स्थान (स्कूटी)

7. प्रिन्स ओलंपियाड में प्रथम स्थान (सिंगापुर एजुकेशनल टूर)

8. मैट्रिक्स ओलंपियाड में प्रथम स्थान (सिंगापुर एजुकेशनल टूर)

(रिपोर्ट: मनोज बुलाण)

Advertisement
×