Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: आशिमा बराड़ को गुरुग्राम के मंडलायुक्त का भी प्रभार, मीणा होंगे नूंह जिले के प्रभारी

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 30 अप्रैल Haryana News: हरियाणा सरकार ने सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती आशिमा बराड़ को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा गुरुग्राम तथा रोहतक मंडल के आयुक्त व...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 30 अप्रैल

Haryana News: हरियाणा सरकार ने सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती आशिमा बराड़ को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा गुरुग्राम तथा रोहतक मंडल के आयुक्त व फूल चंद मीणा को नूंह जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।

Advertisement

मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ये दोनों अधिकारी 25 करोड़ रुपये और इससे अधिक लागत की परियोजनाओं, अपराध और जघन्य अपराध की घटनाओं, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17ए और 19 के अंतर्गत मंजूरी के संदर्भ में सतर्कता मामलों की समीक्षा करेंगे। वे सेवा का अधिकार अधिनियम के प्रावधान अनुसार सेवा वितरण तंत्र की प्रभावकारिता एवं कार्यप्रणाली, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्रों की कार्यप्रणाली के मापदंडों, डीईटीसी के समक्ष करों, जीएसटी आदि के संबंध में आ रही बाधाओं की भी समीक्षा करेंगे।

Advertisement

इसके अलावा वे उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। वे स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों से संबंधित किसी एक महत्वपूर्ण स्थल का भी दौरा करेंगे।

Advertisement
×