मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : ढाई लाख रुपए रिश्वत के मामले में एडीजीपी के गनमैन को किया था गिरफ्तार

पूछताछ में गनमैन लिया था यह एडीजीपी का भी नाम, सुसाइड नोट मिलने की भी चर्चा 
Advertisement

Haryana News : एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सामने आया है कि उनके गनमैन को एक शराब कारोबारी से ढाई लाख रुपए रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था। रोहतक पुलिस अधीक्षक का कहना कि रिश्वत मांगने की ऑडियो क्लिप भी पुलिस के सामने आई थी।

 

Advertisement

पुलिस पूछताछ के दौरान गनमैन सुनील कुमार ने मामले में एडीजीपी का भी नाम लिया था और उनके निवास स्थान पर जो पेज का एक सुसाइड नोट मिलने की भी चर्चा बनी हुई है। रोहतक पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजानिया ने बताया कि एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार के गनमैन सुनील कुमार को ढाई लाख रुपए रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था और इस मामले को लेकर पुलिस के पास एक ऑडियो क्लिप भी आई थी। पुलिस पूछताछ के दौरान सुनील कुमार ने इस मामले में डीजीपी को भी शामिल होने की बात कही थी ।

 

बाद में पुलिस ने गनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। यह भी चर्चा है कि पुलिस को मौके से 9 पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी व दो पूर्व आईपीएस अधिकारियों का भी जिक्र किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

Advertisement
Tags :
#HaryanaNewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana KhabarHindi News
Show comments