Haryana News: अतिरिक्त मुख्य सचिव पहुंचे फतेहाबाद अनाज मंडी, गेहूं खरीद का लिया जायजा
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 19अप्रैल
गेहूं की खरीद का जायजा लेने के लिए शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग नई अनाज मंडी में पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने गांव अयाल्की और अहरंवा में भी गेहूं खरीद केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने निर्देश दिए की सड़क पर कहीं भी गेहूं बिखरा हुआ नहीं होना चाहिए। मंडी के लिए अतिरिक्त जगह का प्रबंध जिला प्रशासन आवश्य करें।
उन्होंने किसानों से भी बातचीत की। किसानों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि शहर की नई अनाज मंडी में शौचालय में सफाई का उचित प्रबंध नहीं है। जिसके बाद विनीत गर्ग ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने गांव अयाल्की और अहरंवा खरीद केंद्रों में पक्के फर्श बनाने के निर्देश दिए। ताकि किसानों की फसल मिट्टी में बर्बाद ना हो। इस मौके पर मौजूद फतेहाबाद व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू ने विनीत गर्ग से कहा कि मंडी में उठान की व्यवस्था ठीक चल रही है। पिछली बार फतेहाबाद अनाज मंडी में 20 लाख 80 हजार गेहूं के बैग आए थे। इस बार यह आंकड़ा 22 लाख के पार जा सकता है। इस अवसर पर जिला उपायुक्त डीसी मनदीप कौर भी उपस्थित रही।
इस मौके पर एसीएस विनित गर्ग ने जब किसानों से फसल के बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि बीते साल की अपेक्षा इस बार उत्पादन 5 से 10फीसदी अधिक है।