मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: नहरों में नहाने पर होगी कार्रवाई, हादसों से बचने के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

फतेहाबाद, 26 अप्रैल (हप्र) Haryana News:  बीते दिनों नहर में नहाने को लेकर प्रदेश में हो रही दुखद घटनाओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने संज्ञान लेते हुए विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से अपील की। उन्होंने...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

फतेहाबाद, 26 अप्रैल (हप्र)

Haryana News:  बीते दिनों नहर में नहाने को लेकर प्रदेश में हो रही दुखद घटनाओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने संज्ञान लेते हुए विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से अपील की। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा उन्हें नदी, नाले, तालाब तथा स्विमिंग पूल इत्यादि जगहों पर जाने से रोकें ताकि भविष्य में किसी और दुखद घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए।

Advertisement

एसपी ने कहा कि प्राय देखने मे आया है कि भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए कई बार बच्चे एवं युवक इकट्ठे होकर अक्सर नहाने के लिए किसी नदी नाले या तालाब इत्यादि जगहों पर चले जाते हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए बच्चों में इस प्रकार का फैशन सा हो गया है। पानी का बहाव तेज होने तथा तैरना नहीं आने की वजह से अक्सर दुखदाई घटनाएं हो जाती है।

एसपी ने कहा कि हादसे की वजह से परिवार पूरी तरह से टूट जाता है तथा कई पीढ़ियों तक भी नहीं उबर पाता। उन्होंने सभी परिजनों तथा अभिभावकों से यह भी कहा गया है कि गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए इस दिशा में और अधिक सतर्कता बरतें क्योंकि अक्सर छुट्टियां बिताने के उद्देश्य से ही बच्चे और युवा इकट्ठा होकर ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं।

ग्राम पंचायतो से की गांव में मुनादी कराने की अपील

एसपी ने ग्राम पंचायतों से आग्रह किया है कि वे अपने गांव में मुनादी कराए कि नहर में नहाना और नहर के किनारे बैठकर लोग शराब का सेवन करना वर्जित है पकडे जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

थाना प्रभारियों को दिए नियमित रूप से निगरानी रखने के सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपनी नियमित गश्त के साथ-साथ उनके थाना क्षेत्र में आने वाली नहरों, नालों तथा तालाबों पर भी विशेष निगाह रखें तथा चेतावनी बोर्ड भी लगवाएं।सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि नहरो व नदी किनारे गाड़ियां खड़ी कर शराब तथा अन्य प्रकार का नशा करने वालों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें।

Advertisement
Tags :
haryana news
Show comments