Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: जगाधरी-पांवटा साहिब मार्ग पर पलटा ट्राला, लगा लंबा जाम

छछरौली, 11 अप्रैल (पवन बटार/निस) Haryana News: जगाधरी पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलेसर जंगल के बीच राजस्थान से फ्लोर टाइल्स लेकर पांवटा साहिब जा रहा एक ओवरलोड ट्राला लाल ढांग की चढ़ाई पर जाकर फंस गया। पहाड़ की ऊंची...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

छछरौली, 11 अप्रैल (पवन बटार/निस)

Haryana News: जगाधरी पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलेसर जंगल के बीच राजस्थान से फ्लोर टाइल्स लेकर पांवटा साहिब जा रहा एक ओवरलोड ट्राला लाल ढांग की चढ़ाई पर जाकर फंस गया। पहाड़ की ऊंची चढ़ाई से ट्राला नीचे की ओर लुढ़कने लगा और ड्राइवर ट्राले से नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू होकर ट्राला बीच सड़क में पलट गया।

Advertisement

ट्राले में लोड की गई फ्लोर टाइल्स के बॉक्स सडक पर बिखर गए। नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइने लग गई। ट्रक में सवार ड्राइवर व क्लीनर को मामूली खरौंच आई हैं। सड़क से ट्राले को हटाने के लिए दो हाइड्रा मशीन लगाई गई हैं।

सुबह 6 बजे के लगभग राजस्थान से फ्लोर टाइल्स लेकर पांवटा साहिब जा रहा ओवर लोड ट्राला लाल ढांग की चढ़ाई चढ़ते समय बेकाबू हो गया। अनियंत्रित ट्राला बैक होकर सड़क पर पलट गया। ट्रॉले में लदी फ्लोर टाइल्स के डिब्बे सड़क पर चारों ओर बिखर गए।नेशनल हाईवे का रास्ता जाम हो गया।

ट्रक के सड़क के बीचों बीच पलट जाने के कारण हिमाचल उत्तराखंड हरियाणा यूपी से आने जाने वाले यात्री सड़क के दोनों और फंस गए। वाहनों की लंबी लाइने लग गई। आसपास के लोगों ने टाइल्स बॉक्स को सड़क किनारे किया गया। दो हाइड्रा मशीनों की मदद से सड़क के बीच पलटे ट्राले को खींचकर साइड में किया गया।

कलेसर निवासी बिल्लू व भूपेंद्र आदि ने बताया कि नेशनल हाईवे के दोनों ओर सड़क के बरम की लंबे समय से रिपेयर नहीं की गई है। भारी वाहनों को सामने से आने वाले वाहन को साइड देने के लिए जगह नहीं है। पहाड़ की चढ़ाई चढ़ते समय भारी वाहन के सामने दूसरा वाहन आ जाने पर भारी वाहन की स्पीड टूट जाती है। ऐसे में भारी वाहन बैक होकर सड़क पर या खाई आदि में पलट जाते हैं। रात के समय ताजेवाला से हिमाचल सीमा लाल ढांग तक भारी वाहनों की दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। यात्रियों ने बताया कि सौभाग्य से ट्रक में सवार ड्राइवर क्लीनर सुरक्षित बच गए।

Advertisement
×