Haryana News: झज्जर में पांव फिसलने से वाटर टैंक में गिरा सात बर्षीय बच्चा, मौत
प्रथम शर्मा/हप्र, 8 फरवरी, झज्जर
Haryana News: झज्जर के गांव पालड़ा में एक सात वर्षीय मासूम की गांव के ही वॉटर टैंक में डूबने से मौत हो गई। मृतक देवांश पुत्र जयप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेजा गया है।
घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाला। मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराने आए पुलिस के जांच अधिकारी जापान सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव पलडा में एक मासूम की गांव की ही वाटर डिग्गी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन की और मृतक के शव को वॉटर टैंक से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया।
उन्होंने बताया कि परिजनों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार देवांश वाटर डिग्गी के साथ लगते ही स्टेडियम में खेलने गया था और बाद में वह हाथ मुंह धोने के लिए साथ लगती वाटर डिग्गी में चला गया।
इस दौरान ही उसकी पांव फिसलने से गांव की डिग्गी में डूबने के कारण मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।