Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : वकीलों के शिष्टमंडल ने विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण से की मुलाकात, मूलभूत सुविधाओं की रखी मांग

वकीलों ने कोर्ट की समस्याओं से विधान सभा अध्यक्ष को डीसी की मौजूदगी में अवगत करवाया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल विश्राम गृह में वकीलों के साथ बैठक करते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण और डीसी उत्तम सिंह।
Advertisement

करनाल, 13 मई

Haryana News : घरौंडा न्यायिक परिसर के मामले में वकीलों के एक शिष्टमंडल ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण से करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुलाकात की। शिष्टमंडल ने नए न्यायिक परिसर की विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए वहां के लिए मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी।

Advertisement

वकीलों ने कोर्ट की समस्याओं से विधान सभा अध्यक्ष को डीसी उत्तम सिंह की मौजूदगी में अवगत करवाया। विधानसभा अध्यक्ष ने शिष्टमंडल की बात गंभीरता से सुनी और प्रशासन को निर्देश दिए कि योजनाबद्ध तरीके से वकीलों व आमजन को सुविधाएं प्रदान करने का कार्य करें ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इस मौके पर घरौंडा एसडीएम, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व घरौंडा न्यायिक परिसर में निर्माण को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के मामले में हरविन्द्र कल्याण ने डीसी उत्तम सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था, ताकि तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर उचित कार्रवाई की जा सके। इस मामले में वकीलों के शिष्टमंडल ने भी विधान सभा अध्यक्ष को हर तथ्य से अवगत कराया।

डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि आपसी विचार विमर्श व समन्वय से इस मामले को सुलझाया जाएगा तथा प्रशासन हर समय उनके साथ है। साथ ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को भी साइट का मुआयना करके वहां के स्वीकृत प्लान और वकीलों की जरूरतों के मुताबिक काम करने के निर्देश दिए गए। पिछले दिनों घरौंडा में न्यायिक परिसर का शुभारंभ किया गया था। इसके बाद यहां वकीलों ने चैंबर बनाने शुरू कर दिए थे। प्रशासन ने इस निर्माण पर आपत्ति जताई थी।

करनाल विश्राम गृह में वकीलों के साथ बैठक करते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण और डीसी उत्तम सिंह।

Advertisement
×