Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: खेवट अलग कराने के नाम पर 8 लाख की ठगी, पैसे मांगे तो दी गोली मारने की धमकी!

Haryana News: परेशान किसान ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया, मामला दर्ज
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र, कैथल, 11 मार्च

Haryana News: कैथल के गांव पाडला में एक किसान को जमीन का बंटवारा करवाना भारी पड़ गया। खेवट अलग कराने के नाम पर एक व्यक्ति ने 8 लाख रुपए ठग लिए और जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। ठगी और धमकी से परेशान किसान ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

पटवारी-कानूनगो से पहचान का झांसा देकर ठगा

गांव पाडला निवासी तरसेम राणा खेती-बाड़ी करते हैं। उनकी कृषि भूमि की खेवट उनके भाइयों के साथ सांझी है। जून 2024 में उन्होंने इसे अलग करवाने के लिए टिंकू राणा नामक व्यक्ति से संपर्क किया। टिंकू ने खुद को रसूखदार बताते हुए दावा किया कि उसकी पटवारी और कानूनगो से अच्छी पहचान है और वह आसानी से खेवट अलग करवा देगा। लेकिन, इसके लिए मोटी रकम खर्च करनी होगी।

पहले लालच, फिर लाखों की ठगी

टिंकू ने कहा कि वकील, पटवारी, कानूनगो और तहसीलदार को पैसे देने पड़ेंगे। तरसेम ने हामी भर दी और बेटे यशपाल ने सबसे पहले 50 हजार रुपए नकद दे दिए। टिंकू ने आश्वासन दिया कि काम शुरू हो गया है। बाद में उसने अलग-अलग बहानों से डेढ़ लाख, फिर और पैसे मांगते-मांगते कुल 8 लाख रुपए ले लिए।

पैसे लौटाने की बात पर दिखाया असली रंग

जब यशपाल ने काम न होने की बात कही और पैसे वापस मांगे, तो टिंकू का रवैया बदल गया। उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर ज्यादा बोलोगे तो गोली मार दूंगा! डर और गुस्से से परेशान किसान ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×