Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: सफीदों में धोखाधड़ी कर हड़पे 65 लाख, फर्जी आदमी खड़ा कर तहसील में करवाई रजिस्ट्री

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 14 मई Haryana News: जींद के सफीदों में एक व्यक्ति के साथ 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जमीन खरीदी थी, लेकिन बाद में आरोपियों ने फर्जी आदमी को खड़ा कर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 14 मई

Haryana News: जींद के सफीदों में एक व्यक्ति के साथ 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जमीन खरीदी थी, लेकिन बाद में आरोपियों ने फर्जी आदमी को खड़ा कर उसकी रजिस्ट्री करवा ली और असल मालिक को पता भी नहीं चल पाया। सब रजिस्ट्रार पर भी मिलीभगत के आरोप पीड़ित ने लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में पश्चिमी दिल्ली नांगलोई तहसील के रनौली क्षेत्र निवासी अमित कुमार ने बताया कि 2019-20 में उसने खेड़ा खेमावती निवासी मनीष से 9 कनाल, छह मरले दो सरसाई जमीन खरीदी थी। इस जमीन का सौदा 65 लाख रुपये में हुआ था। इसकी रजिस्ट्री 15 जून 2022 की है व इसकी जमाबन्दी में इन्द्राज रपट दर्ज है।

मनीष ने धोखाधड़ी करते हुए उसके गांव के ही विकास, कर्मवीर के साथ मिलकर उसकी जगह नांगलोई के अमित कुमार को खड़ा करके, जयकरण वासी सफीदों और तहसीलदार सफीदों की मिली भगत से एक झूठी रजिस्ट्री 539 दिनांक 13 मई 2024 तहसील कार्यालय सफीदों में तैयार करवा ली।

रजिस्ट्री पंजीकृत करवाते समय न तो उसका आधार कार्ड या अन्य कोई दस्तावेज सलंग्न किया हुआ है और ना ही रजिस्ट्री के कागजों पर उसके दस्तखत हैं। आरोपियों ने उसे नुकसान पहुंचाने की नीयत से उसके साथ धोखाधड़ी की है।

सफीदों तहसीलदार पर भी पीड़ित ने मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। रजिस्ट्री के अनुसार उसे 50 लाख रुपए का चैक देना दर्शाया गया है लेकिन उसे रुपए नहीं मिले हैं। रजिस्ट्री फर्जी है। फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाकर उसके साथा धोखाधड़ी की गई है। 14 मई 2024 को हुई रजिस्ट्री में उसके दादा का नाम टोडरमल लिखा है जबकि उसके दादा का असली नाम उदेय सिंह है।

आरोपी विकास पंच, कर्मवीर ने गवाह के तौर पर पेश होकर इस धोखाधड़ी में साथ दिया है। सब रजिस्ट्रार ने आरोपियों की इस साजिश में उनका साथ दिया है। सफीदों शहर थाना पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर के एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement
×