मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: प्रताप नगर बस अड्डे पर 6 कॉलेज छात्र घायल, आक्रोशित लोगों ने हाईवे किया जाम

Haryana News: हरियाणा रोडवेज डिपो की एक बस से वीरवार को प्रताप नगर बस अड्डे पर छह कालेज छात्र हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्रों को तुरंत यमुनानगर के सरकारी अस्पताल...
मौके पर मौजूद आक्रोशित भीड़। निस
Advertisement

Haryana News: हरियाणा रोडवेज डिपो की एक बस से वीरवार को प्रताप नगर बस अड्डे पर छह कालेज छात्र हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्रों को तुरंत यमुनानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पोंटा साहिब–जगाधरी नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और परिवहन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पर्याप्त बसें उपलब्ध नहीं कराई हैं, जिससे रोजाना यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

गुस्साए लोगों ने तुरंत नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जाम के कारण कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

सूचना मिलते ही छछरौली उपमंडल अधिकारी (SDM) रोहित कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने के बाद जाम खुलवाया। इस बीच प्रताप नगर पुलिस ने हादसे में शामिल रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement
Show comments