Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : पुलिस के सामने अनुसूचित वर्ग के 2 लोगों ने खुद को लगाई आग, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

परिवार को जमीन खाली करने के नाम पर दुखी किया जा रहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

लोहारू, 31 मार्च, निस।

लोहारू में जमीनी विवाद में जिला कोर्ट के आदेश पर कब्जा खाली कराने गई पुलिस के सामने वंचित अनुसूचित वर्ग से संबंधित दो लोगों ने खुद को आग लगा ली। पुलिस ने आग को जैसे-तैसे काबू किया, लेकिन तब तक दोनों काफी झुलस गए थे। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी के सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Advertisement

पीड़ित पक्ष के धर्मवीर का आरोप है कि उनका परिवार काफी दशकों से इस जमीन पर रहता आ रहा है। जब से यह भूमि राजकीय महाविद्यालय के पास होने के कारण बेशकीमती हो गई, तभी से भूमाफिया लोगों ने उनके परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। करीबन 15 वर्षों से उसे और उसके परिवार को जमीन खाली करने के नाम पर दुखी किया जा रहा है।

उनके पास मलकियत संबंधित सभी कागजात हैं। हालांकि कुव्यवस्थाओं के आगे वह हार गया। तरह-तरह के कोर्ट केसों में उसे उलझा दिया गया। अब जमीन खाली करने ने नाम पर कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर आज भारी पुलिस बल उनकी इस भूमि पर आ धमकी। जबकि इस बारे में उनसे कोई नोटिस तामिल नहीं कराया गया।

पुलिस के जबरन व्यवहार से परेशान होकर उसके दो सदस्य आग की चपेट में आ गए। उनकी महिलाएं पुलिस मदद की भीख मांग रही थी। आग की लपटों में घिरे एक व्यक्ति को परिजन मिट्टी में डालकर बचाने का प्रयास कर रहे थे। वहीं दूसरा व्यक्ति पास में ही बने पानी के होद में आग से बचने की कोशिश कर रहा था। दोनों बुरी तरह तड़प रहे थे।

Advertisement
×