Haryana New Governor: असीम कुमार घोष ने ली राज्यपाल पद की शपथ, बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लिया
Haryana New Governor: वरिष्ठ राजनेता और प्रशासक असीम कुमार घोष ने सोमवार को हरियाणा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्होंने बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लिया है।
राजभवन, चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने 81 वर्षीय घोष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
LIVE: Swearing-in-Ceremony of Prof. Shri Ashim Kumar Ghosh, Governor- Designate of Haryana (Chandigarh) https://t.co/7HBNEa8bWc
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 21, 2025
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में पारंपरिक गरिमा के साथ घोष का स्वागत किया गया। उनके कार्यभार संभालने के साथ ही अब प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख के रूप में उनसे प्रशासनिक और संवैधानिक संतुलन बनाए रखने की उम्मीद की जा रही है।