Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Municipal Elections : अंबाला नगर निकायों के लिए 42.9 प्रतिशत मतदान, सभी प्रत्याशियों का भविष्य EVM में बंद

मेयर पद के लिए जहां मात्र 31.7 प्रतिशत मतदान हुआ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र

अंबाला शहर, 2 मार्च

Advertisement

Haryana Municipal Elections : मामूली बहस और कड़ी सुरक्षा के बीच अंबाला नगर निगम मेयर के लिए उपचुनाव के साथ-साथ नगर परिषद अंबाला छावनी, नगर पालिका बराड़ा के अध्यक्ष व सदस्यों के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। अधिकृत आंकडों के अनुसार औसत 42.9 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इतने कम मतदान को लेकर हर कोई हैरान

मेयर पद के लिए जहां मात्र 31.7 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं छावनी परिषद के लिए 52.3 प्रतिशत और बराडा नगर पालिका के लिए सर्वाधिक 67.3 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। मेयर पद के लिए इतने कम मतदान को लेकर हर कोई हैरान है। आज नसीरपुर के एक बूथ पर एक पुलिस कर्मी द्वारा कथित रूप से मतदाताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और उन्हें वोटर आईडी दिखाने के लिए तंग करने को लेकर काफी गर्मा गर्मी हो गई। कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी पति एडवोकेट संदीप सचदेवा मनोनीत पार्षद को मौके पर बुला लिया। आखिरकार संदीप सचदेवा ने संबंधित पुलिसकर्मी को किसी मतदाता का परेशान नहीं करने की चेतावनी देकर मतदान सुचारू करवाया। इस मामले को लेकर संबंधित पुलिस कर्मी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

प्रतिष्ठित अंबाला मेयर पद के लिए प्रमुख रूप से भाजपा की शैलजा सचदेवा और कांग्रेस की अमीषा चावला के बीच सीधा मुकाबला है। मेयर पद की दोनों प्रत्याशियों भाजपा की शैलजा सचदेवा बूथ नंबर-102 पर और कांग्रेस की अमीषा चावला ने परिवार सहित बूथ नंबर 85 पर मताधिकार का प्रयोग किया। कालका से विधायक एवं अंबाला की निवर्तमान मेयर शक्ति रानी शर्मा व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा द्वारा माडल टाउन बूथ नंबर-90 में मतदान किया। वहीं कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने भी मेयर चुनाव में मतदान किया।

मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है। अब 12 मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम बताएंगे कि कौन अंबाला की मेयर बनेगी तो कौन-कौन परिषद व पालिका में अध्यक्ष व पार्षद होंगे। नगर निगम के मेयर उपचुनाव में 193260 मतदाताओं में से मात्र 61360 वोटरों, नगर परिषद अंबाला छावनी में नगर परिषद अध्यक्ष व सदस्यों के लिए 178365 मतदाताओं में से 93262 वोटरों और बराड़ा नगर पालिका चेयरमैन व सदस्यों के चुनाव के लिए 19479 मतदाताओं में से 13113 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

अंबाला शहर के निवर्तमान विधायक असीम गोयल और वर्तमान विधायक निर्मल सिंह नगर निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए। निर्मल सिंह विधायक अंबाला शहर से हैं, लेकिन उनका वोट छावनी कंटोनमेंट बोर्ड की मतदाता सूचि में है। वहां कोई चुनाव नहीं हो रहे। इसी प्रकार अंबाला शहर से निवर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री असीम गोयल का वोट नगर निगम क्षेत्र में न होकर पैतृक गांव नन्यौला में है। नन्यौला नगर निगम क्षेत्र का हिस्सा नहीं है, केवल अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में दोनों ही नेता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकें।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर व रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दर्शन कुमार ने निकाय चुनाव के दृष्टिगत मतदान प्रक्रिया का विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव एजेंट के साथ-साथ प्रजाइडिंग ऑफि सर से मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। साथ ही कंट्रोल यूनिट के माध्यम से डाली गई वोटों का आंकलन भी किया।

उन्होंने बूथ एजेंटों के आईडी कार्ड भी चैक किए। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर-9 स्थित ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया। यहां पर सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम भी देखा व अन्य व्यवस्था बारे रिटर्निंग अधिकारी से जानकारी हासिल की। रिटर्निंग अधिकारी दर्शन कुमार से ईवीएम मशीनों को जमा करवाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली।

Advertisement
×