हेरिटेज डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ते हरियाणा के कदम
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की वेबसाइट लांच करते हुए कहा कि यह डिजिटल पहल विरासत संरक्षण में तकनीक के सफल समावेशन का प्रतीक है, जो पारदर्शिता, शिक्षा और जनभागीदारी को बढ़ावा देगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह वेबसाइट हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने इस दौरान विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विरासत एवं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव, श्रीमती कला रामचंद्रन, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक श्री अमित खत्री एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
अधिकारियों ने वेबसाइट की जानकारी देते हुए बताया कि यह वेबसाइट हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक और पुरातात्विक विरासत को डिजिटल माध्यम से आम जनता तक पहुँचाने का एक व्यापक मंच है। इसमें राज्य संरक्षित स्मारक, पुरातात्विक स्थल, संग्रहालय, खुदाई और शोध प्रकाशनों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। साथ ही विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की ताजा अपडेट भी दी जाएगी।