Haryana Monsoon Session : विधानसभा में हंगामा; काम रोको प्रस्ताव और आधे घंटे तक कार्यवाही ठप
Haryana Monsoon Session : हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू होते ही हंगामेदार हो गया। भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया और सरकार को घेरने की कोशिश की।
बेटियों की सुरक्षा पर सरकार घिरी
प्रश्नकाल की शुरुआत में ही कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने आरोप लगाया कि “प्रदेश में बेटियों का मर्डर हो रहा है। ऐसी स्थिति में सदन की कार्यवाही कैसे चल सकती है?” इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायकों ने हाथों में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के पोस्टर थामे नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा इतना बढ़ा कि विधायक वेल तक पहुंच गए।
स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित की
बढ़ते शोर-शराबे और कांग्रेस विधायकों की नाराज़गी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया। विपक्ष की ओर से काम रोको प्रस्ताव भी दिया गया, जिससे माहौल और गरमा गया।
श्रद्धांजलि प्रस्तावों के साथ सत्र की शुरुआत
इससे पहले कार्यवाही की शुरुआत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अहमदाबाद हादसे पर शोक प्रस्ताव पढ़ा।
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी का निर्णय
सत्र से पहले हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह तय हुआ कि मानसून सत्र 27 अगस्त तक चलेगा। मंत्री अनिल विज ने बताया कि सदन की कार्यवाही एक दिन बढ़ा दी गई है। 23 और 24 अगस्त को अवकाश रहेगा।
कांग्रेस पर सत्ता पक्ष का तंज
कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष चुने लगातार चौथी बार सदन में पहुंची। इस पर मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस के पास निर्णय लेने की क्षमता नहीं है।” वहीं सत्र से पहले चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई विधायक शामिल रहे।
मानसून सत्र की शुरुआत श्रद्धांजलि प्रस्तावों से हुई, लेकिन मनीषा की मौत के मुद्दे पर विपक्षी हंगामे ने पूरे माहौल को गरमा दिया और कार्यवाही आधे घंटे के लिए ठप हो गई।