हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने 10 टीबी रोगियों को गोद लिया
डॉ़ मनदीप सचदेवा ने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मरीजों को मानसिक और पोषण संबंधी सहायता भी प्रदान करें, ताकि वे उपचार पूरी लगन और शक्ति के साथ पूरा कर सकें। ‘निक्षय मित्र’ पहल 9 सितंबर, 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुरू की गई थी। वर्तमान में हरियाणा में 7,240 निक्षय मित्र सक्रिय हैं, जिन्होंने अब तक 75 हजार 957 टीबी रोगियों को पोषण किटें प्रदान की हैं।
प्रदेश में कुल 2 लाख 33 हजार 597 पोषण किट वितरित हो चुकी हैं, जो सरकार और समाज की संयुक्त कोशिशों का प्रमाण है। डॉ. बंसल ने जोर देकर कहा कि टीबी को हराने में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामुदायिक सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। पोषण सहायता, समय पर दवा, नैदानिक परीक्षण और मानसिक संबल - ये सभी पहल मरीजों को बीमारी से लड़ने और आत्मविश्वास के साथ उपचार पूरा करने में मदद करती हैं।