Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने 10 टीबी रोगियों को गोद लिया

पोषण किट वितरण से ‘निक्षय मित्र’ पहल को नई गति
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा सरकार ने ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ को जन आंदोलन बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह के नेतृत्व में हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने 10 टीबी (क्षय) रोगियों को ‘निक्षय मित्र’ के रूप में गोद लिया और उन्हें पोषण किट प्रदान की। हरियाणा के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ़ मनीष बंसल ने कहा कि यह पहल टीबी रोगियों को उपचार के दौरान पोषण और मानसिक सहयोग देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि ‘निक्षय मित्र’ कार्यक्रम का लक्ष्य सिर्फ उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि मरीजों को आत्मविश्वास और सामाजिक समर्थन भी देना है।

डॉ़ मनदीप सचदेवा ने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मरीजों को मानसिक और पोषण संबंधी सहायता भी प्रदान करें, ताकि वे उपचार पूरी लगन और शक्ति के साथ पूरा कर सकें। ‘निक्षय मित्र’ पहल 9 सितंबर, 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुरू की गई थी। वर्तमान में हरियाणा में 7,240 निक्षय मित्र सक्रिय हैं, जिन्होंने अब तक 75 हजार 957 टीबी रोगियों को पोषण किटें प्रदान की हैं।

Advertisement

प्रदेश में कुल 2 लाख 33 हजार 597 पोषण किट वितरित हो चुकी हैं, जो सरकार और समाज की संयुक्त कोशिशों का प्रमाण है। डॉ. बंसल ने जोर देकर कहा कि टीबी को हराने में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामुदायिक सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। पोषण सहायता, समय पर दवा, नैदानिक परीक्षण और मानसिक संबल - ये सभी पहल मरीजों को बीमारी से लड़ने और आत्मविश्वास के साथ उपचार पूरा करने में मदद करती हैं।

Advertisement
×