मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा मास्टर्स एफसी फुटबाल टीम ने नेशनल ट्रॉफी जीती

यमुनानगर,16 जून (हप्र) तीन दिवसीय दूसरी नेशनल मास्टर्स फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन देहरादून के सोशल बलोनी पब्लिक स्कूल में किया गया। समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के तौर पर बलोनी ग्रुप आफ़ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं मास्टर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन...
उत्तराखंड में नेशनल मास्टर्स फुटबाल चैंपियनशिप में विजेता रही हरियाणा मास्टर्स एफसी की टीम। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,16 जून (हप्र)

तीन दिवसीय दूसरी नेशनल मास्टर्स फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन देहरादून के सोशल बलोनी पब्लिक स्कूल में किया गया। समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के तौर पर बलोनी ग्रुप आफ़ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं मास्टर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विपिन बलोनी उपस्थित रहे। यह मास्टर्स नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 40 वर्ष आयु से अधिक वर्ग के मध्य खेली गई थी। इसमें फाइनल में हरियाणा मास्टर्स एफसी ने उत्तराखंड एफसी को हराकर नेशनल मास्टर्स फुटबॉल ट्रॉफी पर कब्जा किया।

Advertisement

हरियाणा मास्टर्स एफसी के फॉरवर्ड खिलाड़ी ठाकर सिंह के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बेस्ट फॉरवर्ड का स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि विपिन बलोनी द्वारा देकर सम्मानित किया गया। हरियाणा मास्टर्स एफसी के गोलकीपर सुनील कुमार को बेस्ट गोलकीपर का स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। फाइनल मैच रोमांचक मुकाबला रहा। पहला गोल उत्तराखंड ने खेल के 6वें मिनट में ही कर दिया था। उसके बाद हरियाणा मास्टर्स एफसी ने भी बराबर के हमले बोले। दूसरे हाफ में 9वें मिनट में हरियाणा टीम को सफलता मिली। ठाकर सिंह के बेहतरीन पास से हरियाणा के हरमीत सिंह ने उसे गोल में तब्दील कर दिया और दोनों टीम का स्कोर बराबर हो गया। मैच बराबरी पर खत्म हो गया। फिर पेनल्टी शूट ऑउट में हरियाणा मास्टर्स एफसी ने 4-3 के स्कोर से उत्तराखंड को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

टीम का नेतृत्व उत्तर रेलवे के पंकज चुघ ने किया और टीम कोच विद्युत विभाग यमुनानगर के सुखविंदर सिंह रहे। इस अवसर पर टीम कप्तान पंकज चुघ ने कहा कि यह जीत पूरी टीम की जीत है।

Advertisement