मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana: स्कूलों में अब नहीं चलेगा ‘मैजिक शो’, बच्चों से पैसे वसूलने पर होगी कार्रवाई

Haryana News: अनुमति के बिना किसी भी निजी कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में बच्चों से पैसे लेकर दिखाए जाने वाले मैजिक शो और निजी इवेंट्स पर पूरी तरह रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि अब कोई भी सरकारी या निजी स्कूल बिना पूर्व अनुमति के इस तरह के आयोजन नहीं कर सकेगा। जो स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक जितेंद्र कुमार ने लिखित आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के किसी भी स्कूल में अब बिना अनुमति मैजिक शो या निजी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकते। निदेशालय ने इस दिशा में सभी जिला उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि आदेशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

Advertisement

दरअसल, शिक्षा विभाग ने इससे पहले भी वर्ष 2009 और 2016 में ऐसे ही निर्देश जारी किए थे कि छात्रों से राशि एकत्रित कर मैजिक शो या अन्य कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं। बावजूद इसके कई जिलों में अब तक ऐसे आयोजन होते रहे, जिनमें छात्रों से टिकट या फीस के नाम पर पैसे लिए जाते थे। विभाग ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का चेतावनी पत्र जारी किया है।

फीस वसूली नहीं, कार्यक्रम होंगे निशुल्क

नए आदेश के तहत किसी भी स्कूल को अब विद्यार्थियों से फीस या टिकट के पैसे लेने की अनुमति नहीं है। अगर किसी शैक्षणिक या स्वास्थ्यवर्धक उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो वह पूरी तरह निशुल्क और अनुमतिप्राप्त होना चाहिए। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं डालने चाहिए।

उल्लंघन पर कार्रवाई तय

शिक्षा निदेशालय ने साफ कहा है कि भविष्य में आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारियों व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि बच्चों की शिक्षा को प्रभावित करने वाले या पैसे उगाही से जुड़े किसी भी कार्यक्रम को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अब स्कूलों में मनोरंजन के नाम पर बच्चों से वसूली का दौर खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि शिक्षा के मंदिर में व्यापार नहीं, केवल शिक्षण होगा।

Advertisement
Tags :
haryana newsharyana schoolHindi NewsMagic ShowMoney Collection in Schoolsमैजिक शोस्कूलों में पैसा वसूलीहरियाणा समाचारहरियाणा स्कूलहिंदी समाचार
Show comments