Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा जूनियर ब्वायज़ एंड गर्ल्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप संपन्न

विजेता खिलाड़ी 8 से 11 तक एनसीओई रोहतक में ट्रायल में लेंगे भाग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विजेताओं को सम्मानित करते अतिथिगण। -हप्र
Advertisement

हिसार, 31 जुलाई (हप्र)

थर्ड हरियाणा जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप हिसार के आजाद नगर स्थित मनजीत लोहन बॉक्सिंग क्लब में हुई। यह जानकारी हिसार यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशंस के वाइस प्रेजिडेंट एडवोकेट मनोज कुश एवं हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंदर पानू ने बताया कि लड़कियों के मुकाबलों में 44 से 46 भार वर्ग में हिसार की जिया, 46 से 48 भार वर्ग में कैथल की पायल, 48 से 50 भार वर्ग में सोनीपत की रिद्धिमा, 50 से 52 भार वर्ग में मेवात की श्रुति, 52 से 54 भार वर्ग में कुरुक्षेत्र की जिया, 54 से 57 भार वर्ग में गुडग़ांव की कंचन, 57 से 60 भार वर्ग में कैथल की जास्मीन, 60 से 63 भार वर्ग में रेवाड़ी की इवा, 63 से 66 भार वर्ग में सोनीपत की हंसिका, 66 से 70 भार वर्ग में हिसार की सानिया, 70 से 75 भार वर्ग में पंचकूला की दर्शना, 75 से 8 भार वर्ग में चरखी दादरी की अनिशिका तथा 80 से अधिक भार वर्ग में भिवानी की अंशुका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

इसी प्रकार लड़कों के मुकाबलों में 44 से 46 भार वर्ग में हिसार के विनीत, 46 से 48 भार वर्ग में पानीपत के शुभम, 48 से 50 भार वर्ग में भिवानी के कृष्ण, 50 से 52 भार वर्ग में भिवानी के रविन, 52 से 54 भार वर्ग में हिसार के पीयूष, 54 से 57 भार वर्ग में जीन्द के साहिल, 57 से 60 भार वर्ग में पानीपत के आर्यन, 60 से 63 भार वर्ग में पानीपत के ही दिव्यम, 63 से 66 भार वर्ग में हिसार के विशाल, 66 से 70 भार वर्ग में भिवानी के राहुल, 70 से 75 भार वर्ग में रोहतक के लोकेश, 75 से 8 भार वर्ग में हिसार के देवांश तथा तथा 80 से अधिक भार वर्ग में सोनीपत के प्रिंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मनोज कुश व रविंद्र पानू ने बताया कि यह प्रदेश स्तरीय जूनियर स्टेट चैम्पियनशिप (बालक/बालिका) 27 से 31 जुलाई तक हुई इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से खिलाडिय़ों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी 8 से 11 अगस्त तक एनसीओई रोहतक में चयन ट्रायल में भाग लेंगे। रोहतक ट्रायल में चयनित खिलाड़ी एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे जो कि अबूधाबी में 27 अगस्त से 10 सितंबर तक होगी। इस अवसर पर हरियाण बॉक्सिंग संघ के प्रधान मेजर सत्यपाल सिंधु व दीपक श्योकन्द मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रधान मेजर सत्यपाल सिंधु, सचिव  रविन्द्र्र पानू, ओमबीर हुड्डा, अजमेर पानू, हितेश देशवाल, विक्रम ढुल, नीरज यादव, विकास लोहान, यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार के प्रधान भगत सिंह, उप प्रधान मनोज कुश एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सुनील राणा उपस्थित रहे।

Advertisement
×