Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Jail : अब हरियाणा की जेलों में खत्म होगा ‘गैंगस्टर ग्लैमर’, कैदी बनकर रहेंगे अपराधी

डीजीपी आलोक कुमार राय बोले- सफाई करेंगे गैंगस्टर, खत्म होगा झूठा दबदबा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana Jail : हरियाणा की जेलों में अब गैंगस्टर कल्चर का अंत शुरू हो गया है। कारागार महानिदेशक आलोक कुमार राय ने साफ कह दिया है - अब कोई गैंगस्टर जेल में हीरो नहीं बनेगा। जेल में बंद हर अपराधी को आम कैदियों की तरह रहना होगा। राय ने कहा कि अपराधियों और गैंगस्टरों को लेकर जो झूठी ‘ग्लैमर इमेज’ सोशल मीडिया पर बनाई जाती है, उसे अब खत्म किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘हम जेलों की हकीकत जनता को दिखाएंगे, ताकि युवाओं को अपराध की सजा का असली चेहरा नजर आए।’ डीजीपी राय ने चिंता जताई कि गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के बाद भी उनके महिमामंडन का ट्रेंड समाज में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह समझाना जरूरी है कि जेल में रहना कोई प्रतिष्ठा नहीं, बल्कि जीवन की सबसे बड़ी हार है।

Advertisement

जल्द ही जेल विभाग गैंगस्टरों की वास्तविक स्थिति और सजा के दौरान मिलने वाली कठिनाइयों को जनता के सामने रखेगा, ताकि युवा अपराध से दूर रहें। राय ने कहा कि हरियाणा की जेलें अब सुधार की प्रयोगशाला बनेंगी। कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी बड़ा अपराधी क्यों न हो, कानून से ऊपर नहीं। उन्होंने बताया कि अब से हर जेल में गैंगस्टर और अन्य अपराधियों को अनुशासन, श्रम और समान व्यवहार के जरिए सुधारा जाएगा।

Advertisement

ना स्पेशल ट्रीटमेंट, ना ब्रांडेड कपड़े

डीजीपी राय ने साफ किया कि हरियाणा की किसी भी जेल में अब किसी गैंगस्टर या कुख्यात अपराधी को कोई विशेष सुविधा नहीं मिलेगी। हर अपराधी को जेल वर्दी और तय जूते-चप्पल ही पहनने होंगे। ब्रांडेड कपड़े, महंगे जूते और दिखावे की वस्तुएं अब सख्त मना हैं। राय ने कहा कि जेल में रहना सजा है, स्टाइल नहीं। उन्होंने बताया कि सभी गैंगस्टरों के बाल कटे रहेंगे, शेव साफ होगी और व्यक्तिगत हाइजीन मेंटेन करनी होगी। यानी अब जेल में ‘हीरो लुक’ नहीं, अनुशासन और समानता चलेगी।

सफाई करेंगे गैंगस्टर, खत्म होगा झूठा दबदबा

कारागार महानिदेशक ने बताया कि हरियाणा प्रिजन रूल्स 2022 के तहत अब गैंगस्टरों से भी जेल की सफाई, सैनिटेशन और रखरखाव का कार्य करवाया जाएगा। यह कदम इसलिए ताकि हर अपराधी को एहसास हो कि कानून के सामने सब समान हैं। उन्होंने कहा कि जेल में रहकर कोई अपराधी किसी पर प्रभाव या दबदबा नहीं बनाएगा। सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि गैंगस्टरों को किसी भी तरह की अनुचित सुविधा न मिले।

बाहर नहीं चलेंगी जेल से आपराधिक गतिविधियां

राय ने बताया कि जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है। मुख्यालय के उच्च अधिकारी अब हर जिले की जेल का निरीक्षण करेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जेल में बंद गैंगस्टर बाहर किसी भी आपराधिक गतिविधि से जुड़े न रह सकें। उन्होंने कहा कि हमने साफ आदेश दिए हैं कि कोई भी बंदी जेल से मोबाइल या किसी अन्य माध्यम से बाहर संपर्क नहीं कर सकेगा। जो भी ऐसा करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

गैंगस्टर कल्चर के खिलाफ बड़ा अभियान

हरियाणा सरकार ने कारागार विभाग के माध्यम से राज्यभर में गैंगस्टर कल्चर को जड़ से खत्म करने की मुहिम शुरू कर दी है। यह केवल जेल सुधार की पहल नहीं, बल्कि समाज सुधार का संदेश है। डीजीपी राय ने कहा कि अब न कोई गैंगस्टर ‘सेलिब्रिटी’ बनेगा, न जेल में कोई दिखावा होगा। हरियाणा की जेलें अब सख्ती, अनुशासन और समानता की मिसाल बनेंगी।

Advertisement
×