Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा रोजगार सृजन में देश का अग्रणी राज्य

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीएम नायब सैनी
Advertisement
विकसित भारत-2047 की परिकल्पना को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने पहली अगस्त, 2025 से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू की है। देशभर में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू हुई इस महत्वाकांक्षी योजना का हरियाणा में तेज़ी से क्रियान्वयन हो रहा है, जिसका परिणाम है कि राज्य बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए देश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।भारत सरकार ने इस योजना के तहत वर्ष 2025 से 2027 तक 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि रोजगार प्रदाताओं और रोजगार प्राप्तकर्ताओं को दी जाएगी। योजना में वे कर्मचारी शामिल होंगे, जिनका वेतन एक लाख रुपये से कम हो तथा जिन्होंने पहली अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 के बीच ईपीएफओ में नया पंजीकरण कराया हो।

बैठक में श्रम तथा युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने बताया कि योजना में दो प्रमुख हिस्से हैं। पहले हिस्से में नए कर्मचारियों को 15,000 रुपये तक ईपीएफ में अतिरिक्त योगदान सरकार की ओर से दो किस्तों में दिया जाएगा। दूसरा हिस्सा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम से संबंधित है, जिसमें लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारी को 12 महीने के अंदर साक्षरता मॉड्यूल पूरा करना अनिवार्य है।

Advertisement

प्रधान सचिव ने स्पष्ट किया कि योजना का लाभ पाने के लिए प्रतिष्ठान का ईपीएफओ में पंजीकृत होना आवश्यक है। यदि किसी इकाई में 50 से कम कर्मचारी हैं, तो उन्हें कम से कम दो नए पद सृजित करने होंगे। वहीं 50 से अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठान पांच या उससे अधिक पद सृजित कर सकेंगे। सरकार की ओर से ऐसे प्रतिष्ठानों को प्रति कर्मचारी प्रतिमाह 3000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दो वर्षों तक दी जाएगी। निर्माण क्षेत्र के लिए यह अवधि चार वर्ष तक बढ़ाई गई है।

Advertisement

पुरानी ईपीएफ रिटर्न भरने पर नहीं लगेगी पेनल्टी

राजीव रंजन ने बताया कि यदि किसी प्रतिष्ठान ने अब तक ईपीएफ रिटर्न दाखिल नहीं की है और वह योजना का लाभ लेना चाहता है, तो पुरानी रिटर्न भरने पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी। आवेदन के लिए श्रम मंत्रालय ने वेबसाइट और पोर्टल उपलब्ध कराए हैं। बैठक में तकनीकी शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, रोजगार एवं कौशल विभाग के अधिकारी, रोजगार मेले आयोजित करने वाले प्रतिनिधि तथा विभिन्न आईटीआई के प्रधानाचार्य शामिल हुए। इस अवसर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिर्देशक एवं सचिव डॉ़ विवेक अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×