हरियाणा में चल रही पेपर लीक और घोटालों की सरकार : हुड्डा
चंडीगढ़, 27 फरवरी (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में पेपर लीक और घोटालों की सरकार चल रही है। भाजपा सरकार के दौरान स्कूल बोर्ड से लेकर भर्ती तक, ग्रुप-डी से लेकर एचसीएस तक के पेपर लीक हुए हैं। अब 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने से स्पष्ट है कि इस सरकार में पेपर लीक माफिया हर स्तर पर अपना वर्चस्व जमा चुका है। ऐसा लगता है कि सरकार को भाजपा नहीं, बल्कि पेपर लीक माफिया चला रहा है।
कुछ दिन पहले ही पेपर घोटालों की कड़ी में नया नाम रोहतक विश्वविद्यालय एमबीबीएस पेपर का जुड़ा था। पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में उजागर हुए एमबीबीएस पेपर घोटाले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जिन पेपरों में गड़बड़ थी, उन्हें गायब कर दिया गया। पेपर पास करवाने के लिए हर सब्जेक्ट के लिए छात्रों से 3-5 लाख रुपए लिए जा रहे थे।
पेपर में धांधली को अंजाम देने के लिए ऐसे पेन का इस्तेमाल होता था, जिसकी स्याही को सुखाकर बाद में साफ कर दिया जाता था। इसके लिए पेपर की कॉपी तक यूनिवर्सिटी से बाहर भेजी जाती थी और वहां सही जवाब लिखकर, ये दोबारा केंद्र में जमा करवा दी जाती थी। यह धांधली सिर्फ एमबीबीएस के पेपर में ही नहीं बल्कि एनईईटी-यूजी और फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट्स पेपर में भी कार्रवाई हो रही थी। हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार के तमाम पेपर लीक घोटालों की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।