Haryana Industries : हरियाणा के फुटवियर, टेक्सटाइल व मोटर पार्ट्स उद्योग पर संकट, गर्ग बोले- टैरिफ वापिस नहीं हुआ तो नुकसान तय
Haryana Industries : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से देशभर के साथ हरियाणा के कई उद्योग बुरी तरह प्रभावित होंगे। उन्होंने चेताया कि जिन उद्योगों का निर्यात बड़े पैमाने पर अमेरिका पर निर्भर है, वहां व्यापारिक संकट गहरा सकता है।
गर्ग ने बताया कि इस टैरिफ का सबसे ज्यादा असर जेम्स एंड ज्वैलरी और टेक्सटाइल उद्योग पर पड़ेगा। टेक्सटाइल कारोबार का 25 से 50 प्रतिशत व्यापार अमेरिका से जुड़ा है और यदि टैरिफ वापिस नहीं लिया गया तो उद्योगपतियों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि फुटवियर, ऑटो पार्ट्स और स्टील जैसे क्षेत्रों पर भी सीधा संकट है।
बहादुरगढ़ देश का फुटवियर हब है, फरीदाबाद में बड़े पैमाने पर ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनते हैं और पानीपत टेक्सटाइल का प्रमुख केंद्र है। इन सभी को अमेरिका के टैरिफ फैसले से विशेष तौर पर नुकसान होगा। भारत के कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत है।
वर्ष 2023-24 में भारत ने अमेरिका को 77.52 अरब डॉलर का माल निर्यात किया था। गर्ग ने केंद्र सरकार से अपील की कि इस मुद्दे पर अमेरिका से बातचीत कर समाधान निकाला जाए, ताकि उद्योग और व्यापार को बचाया जा सके।