Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा ने बढ़ाई 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की गति

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बुधवार को प्रशासनिक सचिवों के साथ 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रशासनिक सचिवों ने गृह, सहकारिता, नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी स्थानीय निकाय विभागों से जुड़ी, 28,641 करोड़ रुपये से अधिक की 25 परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को बाधाओं को तत्परता से दूर करने तथा परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि पुलिस थानों और चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की 100 करोड़ रुपये की परियोजना पूरी हो चुकी है। इसी प्रकार, रोहतक में सहकारिता विभाग के 179.75 करोड़ के मेगा फूड पार्क का 97 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नागरिक बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की। फरीदाबाद के प्रतापगढ़ और मिर्जापुर में 248.33 करोड़ रुपये की सीवरेज प्रणाली, अंबाला सदर में 133.78 करोड़ का सीवरेज नेटवर्क और रोहतक में 109.13 करोड़ रुपये की जलापूर्ति पहल जैसी परियोजनाएं शत-प्रतिशत पूरी हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, करनाल में 130.21 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना, जिसमें 142 किलोमीटर का नेटवर्क और दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल हैं, पूरी तरह से पूरी हो चुकी है। गुरुग्राम में 129.30 करोड़ रुपये की लागत से एमसीजी कार्यालय भवन का 84 प्रतिशत निर्माण कार्य और फरीदाबाद में 123.47 करोड़ की लागत से राजा नाहर सिंह स्टेडियम के आधुनिकीकरण का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

Advertisement

नगर एवं ग्राम आयोजना के तहत गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को ही चंदू बुढ़ेड़ा में 110 करोड़ रुपये की लागत से 100 एमएलडी क्षमता के जल उपचार संयंत्र का उद्घाटन किया है। इससे जुलाई 2025 तक जलापूर्ति में सुधार होने की उम्मीद है। गुरुग्राम में 679.80 करोड़ रुपये की लागत से श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का 74 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। गुरुग्राम के सेक्टर 58 से 115 तक 226.31 करोड़ रुपये की सीवरेज पाइपलाइन परियोजना भी पूरी हो चुकी है।

Advertisement
×