मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Incident : नूह जिले के सालाहेडी गांव में दर्दनाक हादसा, जोहड़ में डूबने से 2 महिलाओं और 2 बच्चों की मौत

बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे, जिन्हें बचाने की कोशिश में दोनों महिलाएं भी डूब गईं
Advertisement

Haryana Incident : नूह जिले के सालाहेडी गांव में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार यह घटना दोपहर 2:00 बजे के बाद गांव के एक खेत के पास बने जोहड़ में हुई, जहां मिट्टी की खुदाई के कारण जलभराव हो गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, 2 महिलाएं कपड़े धोने के लिए इस जोहड़ पर गई थीं, उनके साथ दो बच्चे भी थे। अचानक बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे, जिन्हें बचाने की कोशिश में दोनों महिलाएं भी डूब गईं। इस हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिससे गांव में मातम छा गया।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि जोहड़ का किनारा असुरक्षित था और मिट्टी की खुदाई के कारण पानी की गहराई बढ़ गई थी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। शवों को जोहड़ से निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए नूह के सिविल अस्पताल भेजा गया।

अभी तक मृतकों में से केवल एक महिला की पहचान जमशीदा के रूप में हो पाई है, जबकि अन्य तीन मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें शवों को निकालने का दृश्य दिख रहा है। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि बच्चे और महिलाएं अकेले जोहड़ या तालाबों के पास न जाएं।

Advertisement
Tags :
Accident NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Accidentharyana accident newsHaryana incidentharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार
Show comments