Haryana Incident : नूह जिले के सालाहेडी गांव में दर्दनाक हादसा, जोहड़ में डूबने से 2 महिलाओं और 2 बच्चों की मौत
बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे, जिन्हें बचाने की कोशिश में दोनों महिलाएं भी डूब गईं
Haryana Incident : नूह जिले के सालाहेडी गांव में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार यह घटना दोपहर 2:00 बजे के बाद गांव के एक खेत के पास बने जोहड़ में हुई, जहां मिट्टी की खुदाई के कारण जलभराव हो गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, 2 महिलाएं कपड़े धोने के लिए इस जोहड़ पर गई थीं, उनके साथ दो बच्चे भी थे। अचानक बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे, जिन्हें बचाने की कोशिश में दोनों महिलाएं भी डूब गईं। इस हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिससे गांव में मातम छा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जोहड़ का किनारा असुरक्षित था और मिट्टी की खुदाई के कारण पानी की गहराई बढ़ गई थी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। शवों को जोहड़ से निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए नूह के सिविल अस्पताल भेजा गया।
अभी तक मृतकों में से केवल एक महिला की पहचान जमशीदा के रूप में हो पाई है, जबकि अन्य तीन मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें शवों को निकालने का दृश्य दिख रहा है। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि बच्चे और महिलाएं अकेले जोहड़ या तालाबों के पास न जाएं।