Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Hospital Strike : आईएमए की चेतावनी के बाद हरकत में आई सरकार, अस्पतालों को जारी होगा बकाया पैसा, नहीं रुकेगा गरीबों का इलाज

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - आयुष्मान बजट को लेकर जल्द फैसला लेगी सरकार, प्राइवेट अस्पतालों का 400 करोड़ से अधिक बकाया, 7 को हड़ताल का ऐलान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आरती सिंह राव की फाइल फोटो। स्रोत एक्स अकाउंट @ArtiSinghRao
Advertisement

Haryana Hospital Strike : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की हरियाणा इकाई की चेतावनी के बाद सरकार हरकत में आ गई है। आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों का 400 करोड़ से अधिक बकाया है। इसका भुगतान लम्बे समय से नहीं हो रहा है। इसी वजह से आईएमए ने प्राइवेट अस्पतालों में उपचार से इंकार करते हुए 7 अगस्त को प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है।

इस ऐलान के बाद बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने चंडीगढ़ में कहा कि गरीबों का मुफ्त उपचार नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान बजट को लेकर सरकार जल्द ही फैसला करेगी। आयुष्मान भारत योजना के तक गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार की सुविधा है। सरकार की ओर से आयुष्मान इलाज की राशि की अदायगी नहीं किए जाने से नारा प्राइवेट अस्पतालों ने आईएमए के बैनर तक आंदोलन का ऐलान किया है।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने स्पष्ट किया कि किसी भी गरीब का इलाज नहीं रूकेगा। जल्द ही सरकार की ओर से प्राइवेट अस्पतालों को लंबित राशि का भुगतान किया जाएगा। यही नहीं, आईएएम के प्रतिनिधियों से बातचीत कर समस्या का हल निकाला जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान इलाज का बजट बढ़ाने को लेकर भी चर्चा होगी। सरकार की ओर से 800 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। जबकि आईएएम की मांग है कि 2000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित करने की है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्डधारक सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है। गरीबों का इलाज किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। प्राइवेट अस्पतालों को बकाया राशि जल्द रिलीज की जाएगी। बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के हरियाणा चैप्टर ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर सात अगस्त से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं करने के चेतावनी दी है।

राज्य में करीब 650 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत-आयुष्मान हरियाणा योजना के तहत कार्डधारकों का इलाज कर रहे हैं। इनका करीब 400 करोड़ रुपया बकाया चल रहा है। इसके भुगतान के लिए पत्र व्यवहार किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ़ महावीर पी़ जैन, पूर्व प्रधान डॉ़ अजय महाजन, महासचिव डॉ़ धीरेंद्र के़ सोनी और आईएमए की आयुष्मान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ़ सुरेश अरोड़ा ने आयुष्मान प्राधिकरण हरियाणा की कार्यकारी अधिकारी को पत्र भी लिखा है।

Advertisement
×