मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Health Council : एक क्लिक में करियर की चाबी, पोर्टल से बदलेगा प्रोफेशनल सफर

हरियाणा की सभी हेल्थ काउंसिल अब एक पोर्टल पर होंगी
Advertisement

Haryana Health Council : हरियाणा में हेल्थकेयर प्रोफेशनल बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सबसे मुश्किल काम था - कागज़ों से जूझना। फॉर्म भरो, फाइलें इकट्ठी करो, कार्यालयों के चक्कर लगाओ। लेकिन अब सरकार इस पुरानी व्यवस्था को खत्म कर डिजिटल इलाज देने जा रही है, एक ऐसा पोर्टल जहां सभी हेल्थ काउंसिल एक छत के नीचे आ जाएंगी।

फार्मेसी ग्रेजुएट जो युवा अपने करियर की शुरूआत करने के लिए बेताब है। लेकिन उन्हें नहीं पता कि प्रमाणपत्र के लिए कितने चक्कर लगाने होंगे। अब ये लड़ाई आसान होने जा रही है। हरियाणा सरकार का नया हेल्थ पोर्टल युवाओं के लिए करियर की राह को आसान बनाएगा - पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन, पारदर्शी और तेज़। प्रदेश की नायब सरकार अब राज्य की सभी स्वास्थ्य से संबंधित काउंसिलों को एक साझा डिजिटल पोर्टल पर एकीकृत करने जा रही है। यह पोर्टल हारट्रोन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है।

Advertisement

अभी तक स्वास्थ्य सेवा देने वालों का खुद का सिस्टम बीमार था। कथित भ्रष्टाचार, देरी और फिजिकल फॉर्म्स की बोझिल प्रक्रिया। लेकिन अब हरियाणा में स्वास्थ्य व्यवस्था खुद को ठीक करने निकल पड़ी है। यह नया पोर्टल न केवल सिस्टम को दुरुस्त करेगा, बल्कि इसमें पारदर्शिता और जवाबदेही भी लाएगा। अभी तक डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी रजिस्ट्रेशन में महीनों निकल जाते थे लेकिन अब पोर्टल पर लॉगइन कर के प्रमाण-पत्र डाउनलोड हो सकेंगे।

माना जा रहा है कि यह डिजिटल पोर्टल शुरू होने से हजारों स्वास्थ्यकर्मियों की जिंदगी ही आसान नहीं होगी बल्कि मेडिकल मेडिकल, नर्सिंग, आयुष, फार्मेसी, डेंटल, होम्योपैथी और फिजियोथेरेपी आदि में करिअर बनाने वाले युवाओं को नई राह मिलेगी। सरकार की इस पहल के पीछे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की सोच है। 15 अगस्त को यह पोर्टल लांच किया जा सकता है। यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कागजों के बोझ से आजादी मिल जाएगी।

मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ़ मनदीप सचदेवा कहते हैं - अब हरियाणा के हेल्थ प्रोफेशनल्स को सुविधा मिलेगी और डिजिटल गवर्नेंस को मजबूती। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के निर्देशन में यह पोर्टल विकसित किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक डॉ.मनीष बंसल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह पोर्टल हरियाणा में हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा।

पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापन, प्रमाण-पत्र जारी करने समेत अन्य जरूरी सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। जिलास्तर के सभी संबंधित कार्यालयों को भी इससे जोड़ा जाएगा। यह प्रक्रिया न केवल पेपरलेस होगी बल्कि आवेदकों को डीजी लॉकर सर्टिफिकेट जैसी सुविधा प्रदान करने में भी कारगर साबित होगी। आवेदकों को संबंधित काउंसिल के कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। समय और श्रम दोनों की बचत होगी। सभी काउंसिल की प्रक्रियाएं एक जगह से मॉनिटर की जा सकेंगी। पोर्टल के विकास का कार्य अंतिम चरण में है।

ये काउंसिल होंगी शामिल

-मेडिकल काउंसिल

-डेंटल काउंसिल

-नर्सिंग काउंसिल

-आयुष काउंसिल

-फार्मेसी काउंसिल

-फिजियोथेरेपी काउंसिल

-होम्योपैथी काउंसिल

मुख्य विशेषताएं

-पंजीकरण से प्रमाणपत्र जारी करने तक सभी सेवाएं ऑनलाइन

-डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और डीजी लॉकर सर्टिफिकेट की सुविधा

-पेपरलेस प्रक्रिया। इससे समय और श्रम की बचत होगी

-जिला स्तरीय कार्यालयों को भी पोर्टल से जोड़ा जाएगा

-सभी काउंसिल की कार्यप्रणाली एक स्थान से होगी मॉनिटर

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Health Councilharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार

Related News