ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana HCS Transfers नायब सरकार ने बदले 47 एचसीएस अधिकारी

कई शहरों के एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व जिला परिषद सीईओ की ट्रांसफर
Advertisement

चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)

हरियाणा सरकार ने नये साल से पहले प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है। एचसीएस (हरियाणा सिविल सर्विस) के 47 अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इनमें कई शहरों के एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व जिला परिषद के सीईओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। पीडब्ल्यूडी में विशेष सचिव जगदीप धनखड़ को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।

Advertisement

महावीर प्रसाद को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम, महेंद्र पाल को विशेष सचिव वाणिज्य विभाग, वीरेंद्र सिंह सहरावत को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी और सीईओ शिवालिक विकास बोर्ड अंबाला, डॉ़ सुभिता ढाका को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन पीजीआई रोहतक, अश्वनी मलिक अतिरिक्त निदेशक प्रशासन मेडिकल कालेज नल्हड़ नूंह, शालिनी चेतल संयुक्त आयुक्त नगर निगम हिसार, रगन कुमार को हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के सदस्य सचिव के साथ हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

राजेश कुमार सीईओ जिला परिषद झज्जर तथा सीईओ डीआरडीए झज्जर, गौरी मिड्‌डा एस्टेट आफिसर एचएसवीपी फरीदाबाद, वीरेंद्र चौधरी को शाहाबाद शुगर मिल एमडी के साथ सीईओ जिला परिषद का अतिरिक्त प्रभार, प्रमजीत चहल एस्टेट आफिसर एचएसवीपी कुरुक्षेत्र, आशुतोष रंजन महाप्रबंधक हरियाणा टूरिज्म, सत्यवान सिंह मान को एसडीएम जींद, अश्विनी कुमार को एसडीएम इसराना, भारत भूषण को संयुक्त सीईओ एफएमडीए फरीदाबाद, विजय सिंह को संयुक्त आयुक्त आबकारी विभाग, जयवीर यादव को संयुक्त आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम, राकेश सैनी को एस्टेट आफिसर एचएसवीपी गुरुग्राम नियुक्त किया है।

डॉ़ इंद्रजीत को वित्त विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं श्वेता सिहाग को एमडी शुगर मिल सोनीपत, मनीष कुमार फौगाट को एसडीएम गन्नौर, शंभू को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ओएसडी के साथ सचिव (कानून) एचएसएससी, विकास यादव को एमडी शुगर मिल पलवल, वैशाली को संयुक्त आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम, मनोज कुमार को सीईओ जिला परिषद महेंद्रगढ़ के साथ नांगल चौधरी एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार, अशोक कुमार को एसडीएम इंद्री, धीरज चहन को संयुक्त निदेशक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम एंटरप्राइजिज, अनिल कुमार को सीईओ जिला परिषद जींद नियुक्त किया गया है।

प्रवीण कुमार को जुलाना का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। हरबीर सिंह को सीईओ जिला परिषद हिसार, ज्योति को एसडीएम हिसार, सिद्धार्थ दहिया को जीएम हैफेड शुगर मिल असंध, पुल्कित मल्होत्रा को एसडीएस सफीदों, अभय सिंह जांगड़ा को सीईओ जिला परिषद सोनीपत, अमित को एसडीएम बराड़ा, रमित यादव को एसडीएम नारनौल, अमित कुमार को एसडीएम समालखा, चंद्रकांत कटारिया को एसडीएम पंचकूला, गौरव चौहान को ज्वाइंट मेनेजिंग डायरेक्ट एचएसआईआईडीसी, नसीब कुमार को एसडीएम बहादुरगढ़, गुलजार मलिक को जींद नगर परिषद के आयुक्त के साथ शुगर मिल एमडी का अतिरिक्त प्रभार, मोनिका को सिटीएम करनाल और शुभम को रोहतक मंडलायुक्त का ओएसडी नियुक्त किया है।

Advertisement