चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक, सरकार स्थिति स्पष्ट करने में नाकाम : हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ प्रशासन में प्रशासनिक फेरबदल को लेकर जारी चर्चा पर कहा कि केंद्र सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक है, लेकिन राज्य सरकार स्थिति स्पष्ट करने में नाकाम है। वे सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने जस्टिस सूर्यकांत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि यह हरियाणा के लिए गर्व की बात है, क्योंकि जस्टिस सूर्यकांत हरियाणा से हैं और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं हरियाणा में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) पर हुड्डा ने कहा कि जो पात्र व्यक्ति है, सबको अधिकार मिलना चाहिए और पूरे पारदर्शिता के साथ यह काम होना चाहिए तभी फायदा है। कांग्रेस पार्टी ने भी अपने स्तर पर सेकंड बीएलओ तैयार किए हैं और इस काम में कार्यकर्ता भी पूरा सहयोग करेंगे।
वहीं इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला द्वारा विधानसभा में जाने का मौका मिलने पर कांग्रेसियों को सबक सिखाने के बयान पर हुड्डा ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने में कोई हर्ज नहीं है और अभय चौटाला हमेशा सपने देखते रहेंगे। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पोस्टर विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, जहां भी कांग्रेस का आधारिक कार्यक्रम होता है, उसमें सभी के फोटो लगते हैं। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। हुड्डा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। इस अवसर पर शहरी जिला अध्यक्ष कुलदीप उर्फ केडी, ओएसडी राजबहादुर शर्मा, देवेन्द्र भारत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
