Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डिजिटल पुलिसिंग में हरियाणा की देशभर में धाक

20 महीनों में 17 बार राष्ट्रीय रैंकिंग में हासिल किया नंबर-वन स्थान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर।
Advertisement
हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर देशभर में डिजिटल पुलिसिंग में अपना परचम लहराया है। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) की मासिक रैंकिंग में, पिछले 20 महीनों में 17 बार हरियाणा पुलिस को पहला स्थान प्राप्त हुआ। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने इस उपलब्धि पर कहा – ‘तकनीक आधारित स्मार्ट पुलिसिंग ही सफलता की कुंजी है। आधुनिक प्लेटफॉर्म्स जैसे सीसीटीएनएस और एनएएफआईएस से पारदर्शिता और न्याय की प्रक्रिया में तेजी आई है’।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) की मासिक रैंकिंग में हरियाणा पुलिस ने बीते 20 महीनों में 17वीं बार पहला स्थान प्राप्त किया है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सीसीटीएनएस से जुड़ी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता हरियाणा पुलिस की नई सोच, बेहतर कार्यप्रणाली और आधुनिक तकनीक के प्रभावी इस्तेमाल का परिणाम है।

Advertisement

डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने बीते कुछ वर्षों में तकनीक को पुलिसिंग का अभिन्न हिस्सा बनाया है। सीसीटीएनएस एनएएफआईएस (नेशनल आटोमेटिड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने अपराध की जांच प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज और अधिक प्रभावी बनाया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हरियाणा पुलिस आने वाले समय में भी देश में स्मार्ट और आधुनिक पुलिसिंग का मानक बनती रहेगी।

अपराध नियंत्रण को नई गति

राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) के निदेशक शिवास कबिराज ने बताया कि सीसीटीएनएस के माध्यम से राज्य के सभी थानों को एकीकृत डिजिटल नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। अब प्राथमिकी, गैर-संज्ञेय रिपोर्ट, मेडिको लीगल केस, गुमशुदा व्यक्ति, लावारिस वस्तुएं, विदेशी पंजीकरण, अनुसंधान व शिकायतों समेत तमाम प्रक्रियाएं पूरी तरह डिजिटल हो चुकी हैं। एनएएफआईएस प्रणाली के अंतर्गत लाखों फिंगरप्रिंट्स डेटा को अपलोड कर अभियुक्तों व अज्ञात शवों से उनका मिलान किया गया, जिससे अब तक 93 जटिल आपराधिक मामलों को सुलझाया गया है। इनमें 22 हत्या के केस भी शामिल हैं। साथ ही 29 अज्ञात शवों की पहचान भी संभव हो पाई है।

साइबर हेल्पलाइन पर 100 प्रतिशत रिस्पॉन्स

हरियाणा पुलिस की तकनीकी दक्षता का एक और प्रमाण राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देखने को मिला है, जहां हर कॉल को 100 प्रतिशत समय पर रिस्पॉन्स किया गया है। इसके अलावा, तकनीक के बेहतर उपयोग के लिए 72 प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिससे पुलिसकर्मियों की डिजिटल कार्यकुशलता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन

मासिक सीसीटीएनएस रैंकिंग में हरियाणा पुलिस ने कई महीनों में 100 प्रतिशत स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। जबकि अगस्त और सितंबर 2024 में 99.99 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। तकनीक को अपनाकर हरियाणा पुलिस ने न केवल अपराध नियंत्रण में तेजी लाई है, बल्कि पूरे देश के लिए स्मार्ट पुलिसिंग का एक आदर्श मॉडल भी प्रस्तुत किया है।

मुख्य उपलब्धियां

-सीसीटीएनएस से जुड़ा हर थाना - सभी रिपोर्टिंग डिजिटल

-एनएएफआईएस पर लाखों फिंगरप्रिंट्स का मिलान

-93 गंभीर अपराध सुलझाए, जिनमें 22 हत्याएं शामिल

-29 अज्ञात शवों की पहचान करने में मिली कामयाबी

-100 प्रतिशत कॉल रिस्पॉन्स – साइबर हेल्पलाइन 1930 पर

-72 वर्कशॉप का आयोजन - पुलिसकर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण

Advertisement
×