Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन

पानीपत, 24 दिसंबर (हप्र) हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की जिला के सिंचाई विभाग, बीएंडआर और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। उसके उपरांत जिला सचिवालय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत जिला सचिवालय में कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते यूनियन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 24 दिसंबर (हप्र)

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की जिला के सिंचाई विभाग, बीएंडआर और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। उसके उपरांत जिला सचिवालय पहुंचकर विभाग के कर्मचारियों की मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन सह सचिव खेमराज ने किया। वहीं, यूनियन के जिला प्रधान अमरजीत मलिक ने सरकार को चेताया की समय रहते कर्मचारियों की एलटीसी जिसकी दिसंबर माह में सीमा समाप्त हो रही है, उसका बजट जारी किया जाए। कौशल रोजगार निगम में गये कर्मचारियों का अनुभव दर्शाया जाए और अन्य मांगों को भी जल्द मानकर लागू किया जाए। प्रदर्शन में सभी ब्रांचों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। इसमें जिला कमेटी से दीपक कुमार व बलवान भार्गव, पीएच ब्रांच से नरेंद्र हुड्डा, सुल्तान पवार, सुरेंद्र संधू, सोहनलाल व राजवीर सिंह, सिंचाई विभाग से सतीश, कुलदीप व अनुज, वाईएपी पानीपत से अनिल सिंह, कृष्ण कुमार, नवीन नांदल व अंतराम शर्मा, वाईएपी समालखा से सुखबीर शर्मा और बीएंडआर से बिजेंद्र छौक्कर व सुभाष सैनी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कर्मचारी लामबंद, किया प्रदर्शन

अम्बाला शहर (हप्र): हरियाणा गवर्न. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया, जिसकी अध्यक्षता जिला उपप्रधान सतनाम सिंह व संचालन जिला सचिव बलबीर सिंह भुक्कल हंसडैहर ने किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित राज्य संगठन सचिव रविंद्र शर्मा अपने संबोधन में सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताया आज के प्रदर्शन की मुख्य मांगों एलटीसी का जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व सिंचाई विभाग में बजट जारी न करना, पब्लिक हैल्थ में कार्यरत पंप आपरेटरों के स्वीकृत पदों मे कटौती करना, आरएमई स्टॉफ से क्लर्क पदों पर पदोन्नति न करना, तीनों विभागों के सेवा नियमों मे संशोधन न करना, सिंचाई विभाग के ड्राफ्ट सेवा नियमों कि कॉपी संगठन को उपलब्ध न करवाने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कर्मचारियों का अनुभव न दर्शाना व बचे कर्मचारियों को अपडेट न करना, टर्म अपॉइंटमेंट कर्मचारियों को कौशल के बराबर वेतन न देने व पंचायती जल कर्मियों का 14 महिने का एरियल न देना अन्य मांगें शामिल हैं। आज के प्रदर्शन अंबाला शहर के ब्रांच संजीव बिडलान, संदीप मेहता, प्रेम, सुरेश, पुनित, सुशील, नारायणगढ़ ब्रांच प्रधान अनुप, लाभ सिंह, सन्जु अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

Advertisement
×