मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana: सरकार ने शुरू किया ई-लर्निंग पोर्टल: सरकारी कर्मचारियों के डिजिटल प्रशिक्षण की नई पहल

हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के डिजिटल कौशल और दक्षता को बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। प्रशिक्षण विभाग, मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा राज्य के सभी विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे हरियाणा गवर्नमेंट ई-लर्निंग...
Advertisement

हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के डिजिटल कौशल और दक्षता को बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। प्रशिक्षण विभाग, मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा राज्य के सभी विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे हरियाणा गवर्नमेंट ई-लर्निंग पोर्टल के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।

यह पोर्टल सरकारी कर्मचारियों को प्रशासनिक, तकनीकी और प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराएगा, ताकि वे समय और स्थान की बाधाओं से मुक्त होकर सीख सकें। हरियाणा सरकार ने इस परियोजना के लिए विभिन्न विभागों से नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। प्रशिक्षण विभाग की ओर से इस संदर्भ में उन विभागों और अधिकारियों के नाम भी जारी किए हैं, जिन्हंे नोडल अधिकारी बनाया है।

Advertisement

इनमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई-आईटी जयदीप फोगाट हेल्थ निदेशालय की एसएमओ (मुख्यालय) सुनीता मेहला कल्याण, रोज़गार निदेशालय की डिप्टी डायरेक्टर रजनी सिंह, हरियाणा टूरिज़्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक अशुतोष राजन प्रमुख नाम हैं।

इसके अलावा एचपीजीसीएल पंचकूला के एक्सईएन सिद्धार्थ चौधरी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सिस्टम एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुनील कालिया, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार और श्रम विभाग के सहायक निदेशक रोहित बेरी को नोडल अधिकारी बनाया है। प्रत्येक नोडल अधिकारी को अपने विभाग में ई-लर्निंग पोर्टल के क्रियान्वयन, प्रशिक्षण की निगरानी और रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजने के निर्देश

प्रशिक्षण विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए पत्र में सभी प्रशासनिक सचिवों को स्मरण दिलाया गया है कि इस विषय पर पहले भी 3 जून को पत्र भेजा जा चुका है। पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि इस परियोजना पर आवश्यक कार्रवाई तुरंत सुनिश्चित की जाए और कार्रवाई रिपोर्ट (एक्शन टेकन रिपोर्ट) जल्द से जल्द इस कार्यालय को भेजी जाए।

Advertisement
Show comments